बैतूल। अनुसूचित विभाग द्वारा संचालित नवीन सीनियर कन्या छात्रावास बैतूल क्रमांक 3 में आग लगने से हड़कंप मच गया. छात्रावास के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं. तत्काल छात्राओं को दूसरे छात्रावास में शिफ्ट किया गया. छात्रावास के गद्दे और अन्य सामग्री राख हो गई. यह 50 सीटर छात्रावास है. आग को काबू करने में तीन दमकल की टीमों को 6 घंटे लग गए. छात्रावास की महिला कर्मचारी की नींद खुली, उसने आग देखी तो छात्राओं को उठाकर बाहर कर दिया.
हादसे के दौरान गहरी नींद में थीं छात्राएं : बैतूल के इटारसी रोड पर स्थित आईटीआई के पीछे संचालित नवीन कन्या छात्रावास के बाजू में स्थित स्टोर रूम में देर रात्रि आग लगी. अनुसूचित विभाग द्वारा संचालित नवीन सीनियर कन्या छात्रावास बैतूल क्रमांक 3 के स्टोर रूम में आग लगी. हादसे के समय बताया जा रहा है कि छात्रावास में छात्राएं सो रही थीं. लगन पर महिला कर्मचारी की नींद खुली तो उसने स्टोर रूम में आग देखी. महिला कर्मचारी ने अधिकारियों को सूचना दी और छात्राओं को उठाया और छात्रावास से बाहर किया.
छात्राओं को दूसरे हॉस्टल में भेजा : हादसे के समय छात्रावास में 30 छात्राएं थीं, जिन्हें दूसरे छात्रावास भेजा गया. बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है. सरिता माहौलकर अधीक्षिका छात्रावास का कहना है कि रात में 2 बजे सूचना मिली थी कि स्टोर में आग लग गई. तत्काल छात्रावास की बच्चियों को दूसरे छात्रावास भेजा गया. आग से काफी नुकसान हुआ है. आग शायद शॉर्ट सर्किट से लगी. वहीं, छात्रा करीना कचाहे का कहना है कि हम लोग सो रहे थे. बुआ की नींद खुली तो उन्होंने सब को उठाया और बोली आग लग गई है. हम लोग तत्काल दूसरे छात्रावास आ गए.