बैतूल। भीमपुर ब्लॉक में औसत से अधिक बारिश होने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. जिसके चलते खराब हुई फसलों को लेकर 15 गांवों के किसानों ने मंगलवार को अपने हाथों में खराब फसलों लेकर कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया. जहां किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि दामजीपुरा क्षेत्र के करीब 40 गांव की खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है बावजूद इसके अभी तक सर्वे का काम शुरू नहीं किया गया है.
किसानों ने बताया कि भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से उनकी फसले खराब हो चुकी हैं. मक्का, सोयाबीन, उड़द और मूंगफल्ली की फसल की जड़े जमीन में ही सड़ने लगी हैं. किसानों के मुताबिक कई बार उन्होंने पटवारी और तहसीलदार से मिलकर सर्वे करवाने की बात कही, लेकिन उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से अभी उन्हें निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों किसान कलेक्ट्रट का घेराव करने पहुंचे. जहां उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में उनके क्षेत्र में खराब फसलों का सर्वे नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करेंगे.
वहीं अधिकारियों ने किसानों से कलेक्टर के बैतूल में नहीं होने की बात कही. इसी बीच अधिकारियों ने कलेक्टर से फ़ोन पर चर्चा करने के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि कल से फसल सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा.