ETV Bharat / state

Accident Multai MP : पत्नी के बार-बार मना करने के बाद भी सरोवर में नहाने उतरा पति, डूबने से मौत

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:42 PM IST

बैतूल जिले के मुलताई में सरोवर में नहाने से पत्नी लगातार मना करती रही लेकिन पति नहीं माना. गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया. गोताखोरों व पुलिस ने शव को सरोवर से बाहर निकाला. (Youth died due to drowning) (Refusal by wife husband land in lake) (Bathing in lake in Multai youth died)

Youth died due to drowning
सरोवर में नहाने उतरा पति डूबने से मौत

बैतूल। जिले के मुलताई में ताप्ती सरोवर पर पूजा- अर्चना करने के साथ परिवार सहित पहुंचा एक युवक को उसकी पत्नी बार-बार ताप्ती सरोवर में नहाने से मना कर रही थी, लेकिन पति नहीं माना और सरोवर में नहाने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से पत्नी और पुत्र के सामने उसकी जल समाधि हो गई.

डायल 100 को दी सूचना : डायल 100 की मदद से शव को सरोवर से बाहर निकाला गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. धनराज साकरे 40 साल अपनी पत्नी बाया बाई साकरे और बेटे भावेश साकरे सभी निवासी जावरा थाना सांईखेड़ा के साथ स्नान करने के लिए ताप्ती सरोवर पर सोमवार सुबह पहुंचे थे. इस दौरान धनराज साकरे को गहरे पानी में जाने से बार-बार उसकी पत्नी बाया बाई मना करती रही लेकिन धनराज नहीं माना और वह गहरे पानी में चला गया.

एमपी में ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट पर पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की डूबने से मौत, बनारस से दर्शन के लिए आया था परिवार

पत्नी ने बचाने का प्रयास किया : धनराज को डूबने से बचाने के लिए पत्नी ने भरसक प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उसकी डूबने से पत्नी और बेटे के सामने ही मौत हो गई. बाया बाई साकरे ने बताया कि वह परिवार सहित ताप्ती की पूजा अर्चना करने के लिए सरोवर पर आए थे. सीढी के पास ही कम पानी में बैठकर नहाने के लिए पति से कहा था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी. भावेश के पिता मेरी बात मान लेते तो आज वह जिंदा होते. सूचना मिलते ही डायल 100 के पायलट पंकज डहारे, सैनिक बलवंत शाह व नाव वाले की मदद से युवक की तलाश की गई और उसे बाहर निकाला. (Youth died due to drowning) (Refusal by wife husband land in lake)

बैतूल। जिले के मुलताई में ताप्ती सरोवर पर पूजा- अर्चना करने के साथ परिवार सहित पहुंचा एक युवक को उसकी पत्नी बार-बार ताप्ती सरोवर में नहाने से मना कर रही थी, लेकिन पति नहीं माना और सरोवर में नहाने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से पत्नी और पुत्र के सामने उसकी जल समाधि हो गई.

डायल 100 को दी सूचना : डायल 100 की मदद से शव को सरोवर से बाहर निकाला गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. धनराज साकरे 40 साल अपनी पत्नी बाया बाई साकरे और बेटे भावेश साकरे सभी निवासी जावरा थाना सांईखेड़ा के साथ स्नान करने के लिए ताप्ती सरोवर पर सोमवार सुबह पहुंचे थे. इस दौरान धनराज साकरे को गहरे पानी में जाने से बार-बार उसकी पत्नी बाया बाई मना करती रही लेकिन धनराज नहीं माना और वह गहरे पानी में चला गया.

एमपी में ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट पर पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की डूबने से मौत, बनारस से दर्शन के लिए आया था परिवार

पत्नी ने बचाने का प्रयास किया : धनराज को डूबने से बचाने के लिए पत्नी ने भरसक प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उसकी डूबने से पत्नी और बेटे के सामने ही मौत हो गई. बाया बाई साकरे ने बताया कि वह परिवार सहित ताप्ती की पूजा अर्चना करने के लिए सरोवर पर आए थे. सीढी के पास ही कम पानी में बैठकर नहाने के लिए पति से कहा था, लेकिन मेरी बात नहीं मानी. भावेश के पिता मेरी बात मान लेते तो आज वह जिंदा होते. सूचना मिलते ही डायल 100 के पायलट पंकज डहारे, सैनिक बलवंत शाह व नाव वाले की मदद से युवक की तलाश की गई और उसे बाहर निकाला. (Youth died due to drowning) (Refusal by wife husband land in lake)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.