ETV Bharat / state

वन विभाग में तबादला लिस्ट जारी, मोहन सरकार की नई ट्रांसफर पॉलिसी से एक दिन पहले जंगल में खलबली - MP Forest Rangers Transfer - MP FOREST RANGERS TRANSFER

मध्य प्रदेश में 29 सहायक वन संरक्षक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले तीन दिन के अंदर प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों की दूसरी बड़ी सर्जरी की है. इससे पहले सरकार ने 38 आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था.

MP FOREST RANGERS TRANSFER
वन विभाग के 29 सहायक अधिकारियों का तबादला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:56 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 29 सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपालों (वन रेंजर्स) का तबादला कर दिया है. इस संबंध में देर शाम को आदेश जारी कर दिया गया. 3 दिनों के अन्दर सरकार की यह दूसरी सर्जरी है. तीन दिन पहले भी सरकार ने 38 आईएफएस अफसरों को ट्रांसफर किया था. सोमवार देर शाम हुए तबादलों में 29 सहायक कर्मचारियों का तबादला किया गया है. मध्य प्रदेश में इस समय ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है. यह रोक 30 सिंतबर 2024 तक के लिए थी. 1 अक्टूबर से अधिकारियों के तबादले पर से रोक हटने वाली है. मोहन यादव सरकार ने रोक हटने से पहले से ही वन विभाग के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

  • ह्रदयलाल सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी देलाखाडी, छिंदवाड़ा को प्रभारी उप मंडल अधिकारी, वन मंडल रीवा भेज दिया गया है.
  • हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, परिक्षेत्र अधिकारी धवली को प्रभारी उप मंडल अधिकारी लांजी, दक्षिण बालाघाट वनमंडल बना दिया गया है.
  • धरमसिंह सोलंकी, वनक्षेत्रपाल, टाईगर स्ट्राइक फोर्स इंदौर को प्रभारी उप वन मंडल अधिकारी, वनमंडल खंडवा भेज दिया गया है.
  • योगेश चौहान, परिक्षेत्र अधिकारी, पर्यावरण वानिकी वनमंडल भोपाल को प्रभारी टाईगर स्ट्राईक फोर्स सतना वन मंडल भेज दिया गया है.
  • मोहनदास मानिकपुरी, परिक्षेत्र अधिकारी, धूलकोट बुरहानपुर वनमंडल का तबादला कर प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी दमोह नियुक्ती दे दी गई है.
  • बी.एन. सोलंकी, वनक्षेत्रपाल, सागर वृत्त का तबादला कर ग्वालियर उप वनमंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
FOREST DEPARTMENT OFFICER TRANSFER
ट्रांसफर सहायक अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)
MP 29 FOREST OFFICERS TRANSFER
ट्रांसफर सहायक अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 38 अफसर इधर से उधर, इतने DFO बदले

मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से दौड़ेगी तबादलों की फाइल, ऑफिसों के चक्कर नहीं काटेंगे अधिकारी

एमपी में ऑनलाइन होंगे तबादले

आपको बता दें मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम में गति लाने वर्किंग ऑनलाइन किया जा रहा है. लिहाजा अधिकारियों को अब ट्रांसफर के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यानि की कर्मचारी अपने तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एमपी के बड़े प्रशासनिक भवन मंत्रालय में ट्रांसफर के कर्मचारी, अधिकारियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. ट्रांसफर की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. अब तबादलों की फाइलें ऑनलाइन भेजी जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग के बाद दूसरे विभागों में भी जल्द ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 29 सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपालों (वन रेंजर्स) का तबादला कर दिया है. इस संबंध में देर शाम को आदेश जारी कर दिया गया. 3 दिनों के अन्दर सरकार की यह दूसरी सर्जरी है. तीन दिन पहले भी सरकार ने 38 आईएफएस अफसरों को ट्रांसफर किया था. सोमवार देर शाम हुए तबादलों में 29 सहायक कर्मचारियों का तबादला किया गया है. मध्य प्रदेश में इस समय ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है. यह रोक 30 सिंतबर 2024 तक के लिए थी. 1 अक्टूबर से अधिकारियों के तबादले पर से रोक हटने वाली है. मोहन यादव सरकार ने रोक हटने से पहले से ही वन विभाग के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है.

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

  • ह्रदयलाल सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी देलाखाडी, छिंदवाड़ा को प्रभारी उप मंडल अधिकारी, वन मंडल रीवा भेज दिया गया है.
  • हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, परिक्षेत्र अधिकारी धवली को प्रभारी उप मंडल अधिकारी लांजी, दक्षिण बालाघाट वनमंडल बना दिया गया है.
  • धरमसिंह सोलंकी, वनक्षेत्रपाल, टाईगर स्ट्राइक फोर्स इंदौर को प्रभारी उप वन मंडल अधिकारी, वनमंडल खंडवा भेज दिया गया है.
  • योगेश चौहान, परिक्षेत्र अधिकारी, पर्यावरण वानिकी वनमंडल भोपाल को प्रभारी टाईगर स्ट्राईक फोर्स सतना वन मंडल भेज दिया गया है.
  • मोहनदास मानिकपुरी, परिक्षेत्र अधिकारी, धूलकोट बुरहानपुर वनमंडल का तबादला कर प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी दमोह नियुक्ती दे दी गई है.
  • बी.एन. सोलंकी, वनक्षेत्रपाल, सागर वृत्त का तबादला कर ग्वालियर उप वनमंडल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
FOREST DEPARTMENT OFFICER TRANSFER
ट्रांसफर सहायक अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)
MP 29 FOREST OFFICERS TRANSFER
ट्रांसफर सहायक अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 38 अफसर इधर से उधर, इतने DFO बदले

मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से दौड़ेगी तबादलों की फाइल, ऑफिसों के चक्कर नहीं काटेंगे अधिकारी

एमपी में ऑनलाइन होंगे तबादले

आपको बता दें मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम में गति लाने वर्किंग ऑनलाइन किया जा रहा है. लिहाजा अधिकारियों को अब ट्रांसफर के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यानि की कर्मचारी अपने तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एमपी के बड़े प्रशासनिक भवन मंत्रालय में ट्रांसफर के कर्मचारी, अधिकारियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. ट्रांसफर की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. अब तबादलों की फाइलें ऑनलाइन भेजी जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग के बाद दूसरे विभागों में भी जल्द ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.