ETV Bharat / state

केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर भावुक हुए डीएसपी, कविता के माध्यम से दी श्रद्धांजलि

बैतूल में ट्रेनी डीएसपी इतने भावुक हो गए कि उन्होंने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर कविता के माध्यम से उसकों श्रद्धांजलि दी है.

DSP gets emotional over pregnant Hathini's death in Kerala
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर भावुक हुए डीएसपी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:18 AM IST

बैतूल। देश में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता से जहां लोगों में गुस्सा और दुख है और उनका मानना है कि कोई भी ऐसा कृत्य कैसे कर सकता है. गर्भवती हथिनी की मौत के बाद गाय को विस्फोटक खिलाने की घटना से पशु प्रेमियों में खासी नाराजगी है. बैतूल में ट्रेनी डीएसपी तो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर कविता के माध्यम से उसको श्रद्धांजलि दी है. ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल की यह कविता सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. संतोष पटेल ने अपनी कविता वाले वीडियो में मृत हथिनी का चित्र भी शेयर किया है.

DSP gets emotional over pregnant Hathini's death in Kerala
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर भावुक हुए डीएसपी

संतोष कुमार पटेल का कहना है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है और भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 क भी कहता है कि किसी वन्य प्राणी या वन्य जीव के प्रति अपने सद्भाव रखना है उनकी सुरक्षा और संवर्धन की हमारी जवाबदारी है. जैसे यह दुखद घटना हुई तो मेरे मन में भाव जागृत हुए की एक प्रतिक्रिया देनी चाहिए. ताकि जो समझदार लोग हैं वो इससे प्रेरणा ले सकें और आने वाले वक्त में किसी भी वन्य प्राणी के साथ ऐसी घटना ना हो.

कविता-

मानवता नहीं थी उसमें फिर मानवता कैसे हारी,
दानव की दरिंदगी के सामने क्या करती हथिनी बेचारी।
क्या पाया उसने मार कर दोहरी बेजुबान को,
इस कलंक को मिटाने बहुत कुछ चुकाना पड़ेगा इंसान को।
ऐसे आदमी को जगह नहीं मिलेगी जहान में,
उसके लिए जगह होनी चाहिए शमशान में।
अगर किसी आतंकी के लिए ऐसी साजिश रची होती,
तो उसके लिए सारे हिंदुस्तान में ताली बजी होती।
दानव और मानव की पहचान करने में वो चूकी थी,
उसकी गलती सिर्फ ये थी कि वो बहुत भूखी थी।

बैतूल। देश में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता से जहां लोगों में गुस्सा और दुख है और उनका मानना है कि कोई भी ऐसा कृत्य कैसे कर सकता है. गर्भवती हथिनी की मौत के बाद गाय को विस्फोटक खिलाने की घटना से पशु प्रेमियों में खासी नाराजगी है. बैतूल में ट्रेनी डीएसपी तो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर कविता के माध्यम से उसको श्रद्धांजलि दी है. ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल की यह कविता सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. संतोष पटेल ने अपनी कविता वाले वीडियो में मृत हथिनी का चित्र भी शेयर किया है.

DSP gets emotional over pregnant Hathini's death in Kerala
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर भावुक हुए डीएसपी

संतोष कुमार पटेल का कहना है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है और भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 क भी कहता है कि किसी वन्य प्राणी या वन्य जीव के प्रति अपने सद्भाव रखना है उनकी सुरक्षा और संवर्धन की हमारी जवाबदारी है. जैसे यह दुखद घटना हुई तो मेरे मन में भाव जागृत हुए की एक प्रतिक्रिया देनी चाहिए. ताकि जो समझदार लोग हैं वो इससे प्रेरणा ले सकें और आने वाले वक्त में किसी भी वन्य प्राणी के साथ ऐसी घटना ना हो.

कविता-

मानवता नहीं थी उसमें फिर मानवता कैसे हारी,
दानव की दरिंदगी के सामने क्या करती हथिनी बेचारी।
क्या पाया उसने मार कर दोहरी बेजुबान को,
इस कलंक को मिटाने बहुत कुछ चुकाना पड़ेगा इंसान को।
ऐसे आदमी को जगह नहीं मिलेगी जहान में,
उसके लिए जगह होनी चाहिए शमशान में।
अगर किसी आतंकी के लिए ऐसी साजिश रची होती,
तो उसके लिए सारे हिंदुस्तान में ताली बजी होती।
दानव और मानव की पहचान करने में वो चूकी थी,
उसकी गलती सिर्फ ये थी कि वो बहुत भूखी थी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.