ETV Bharat / state

डिप्टी रेंजर निकले कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में हुए क्वारंटाइन - भोपाल के अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पाथाखेड़ा में पदस्थ डिप्टी रेंजर कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

Corona
कोरोना
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 6:51 PM IST

बैतूल। जिले के पाथाखेड़ा में पदस्थ डिप्टी रेंजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रेंजर को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एम्स भोपाल रेफर किया गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की तादात 113 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित रेंजर को सांस लेने में तकलीफ और शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.

कोरोना

बता दें कि प्राइमरी संपर्क वाले परिवार के 5 और सेकेंडरी कांटेक्ट वाले 5 सदस्य हैं. डिप्टी रेंजर के प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट वाले सभी 10 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन किया है. इसके अलावा उनके निवास को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. डिप्टी रेंजर के संपर्क वाले कार्यालय अधिकारी, कर्मचारी भी होम क्वारंटीन हैं. फिलहाल डिप्टी रेंजर कहां और कैसे कोरोना के संपर्क में आए, इसकी जांच घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाथाखेड़ा के सुरक्षा गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 3 दिन के लिए अस्पताल बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार से खोल दिया गया है.

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है, सभी को मास्क लगाना, साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बचना चाहिए. उन्होंने कहा शासकीय संस्थान में अब संक्रमित पाए जाने पर भी दफ्तर बंद नहीं किए जाएंगे.

बैतूल। जिले के पाथाखेड़ा में पदस्थ डिप्टी रेंजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रेंजर को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एम्स भोपाल रेफर किया गया है. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव की तादात 113 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित रेंजर को सांस लेने में तकलीफ और शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.

कोरोना

बता दें कि प्राइमरी संपर्क वाले परिवार के 5 और सेकेंडरी कांटेक्ट वाले 5 सदस्य हैं. डिप्टी रेंजर के प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट वाले सभी 10 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन किया है. इसके अलावा उनके निवास को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. डिप्टी रेंजर के संपर्क वाले कार्यालय अधिकारी, कर्मचारी भी होम क्वारंटीन हैं. फिलहाल डिप्टी रेंजर कहां और कैसे कोरोना के संपर्क में आए, इसकी जांच घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाथाखेड़ा के सुरक्षा गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 3 दिन के लिए अस्पताल बंद कर दिया गया था, जिसे सोमवार से खोल दिया गया है.

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है, सभी को मास्क लगाना, साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बचना चाहिए. उन्होंने कहा शासकीय संस्थान में अब संक्रमित पाए जाने पर भी दफ्तर बंद नहीं किए जाएंगे.

Last Updated : Sep 7, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.