बैतूल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना के विरोध में कांग्रेसियों ने शनिवार को ट्रैक्टर रैली निकाली. ट्रैक्टर रैली में बैतूल ,घोड़ाडोंगरी और सारणी के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेसी सारणी में चल रही कंगना के फिल्म की शूटिंग रुकवाना चाहते हैं.
'माफी मांगो कंगना'
किसान आंदोलन पर कंगना के ट्वीट से बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले अल्टीमेटम दिया था, कि कंगना 12 फरवरी तक अपने बयान पर माफी नहीं मांगती हैं, तो 13 तारीख को उनकी फिल्म की शूटिंग रोक देंगे. सारणी में कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही है. बागडोना में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं . कांग्रेस ने कंगना वापस जाओ के नारे लगाए. कांग्रेसियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि शिवराज सरकार कांग्रेसियों से डरती है, इसलिए पुलिस को आगे करती है.
MP में क्यों मचा बवाल: कंगना एंड कंट्रोवर्सी
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड हटाने की भी कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस की रैली को बागडोना से निकलने की अनुमति दी है.पाथाखेड़ा के पास दूसरा बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. SDM, ASDM, ASP सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल कांग्रेसियों को रोकने के लिए तैनात है. पुलिस किसी भी हालत में प्रदर्शनकारियों को सारणी नहीं पहुंचने देना चाहती.