ETV Bharat / state

शिव 'राज' में बिजली बिलों की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप - Electricity Department Betul

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों पर बकाया बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान विभाग के कर्मचारी, घरों से टीवी, मोटर साइकिल, रेफ्रिजेरेटर जब्त कर रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अनैतिक करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 8:29 PM IST

बैतूल। बिजली कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से अजीबों गरीब बिजली बिल वसूलने का मामला सामने आया है. बैतूल जिले में बिजली बिलों की वसूली के लिए बिजली विभाग ने किसानों पर बकाया बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान विभाग के कर्मचारी, घरों से टीवी, मोटर साइकिल, रेफ्रिजेरेटर जब्त कर रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अनैतिक करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधाा है.

बिजली वितरण कम्पनी के तहत आने वाले छह गांवों में बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वसूली अभियान चलाते हुए बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में वसूली अभियान चलाया. वसूली के दौरान कर्मचारियों ने किसानों के घरों से टीवी, बाइक और फ्रिज कुर्क करने की कार्रवाई की. बिजली विभाग के मुताबिक किसानों पर सिंचाई पंप के बिजली बिलों की राशि बकाया थी. इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया जा रहा है.

कुर्की कार्रवाई से पहले थमाए थे नोटिस

बताया जा रहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए थे. जिसके बाद बिल की रकम का भुगतान न होने के बाद किसानों के सामानों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं कुछ किसानों का आरोप है कि विभाग ने कुछ ऐसे किसानों की भी कुर्की की है. जिन पर बिजली बिलों की रकम बकाया ही नहीं थी.

51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा का बकाया

अधिकारियों के मुताबिक अकेले आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की रक़म वसूल किया जाना है। इनमे 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की रक़म बाकी है।जिसकी वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस इसे किसानों के साथ अत्याचार बताते हुए बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान कर रही है.

बैतूल। बिजली कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से अजीबों गरीब बिजली बिल वसूलने का मामला सामने आया है. बैतूल जिले में बिजली बिलों की वसूली के लिए बिजली विभाग ने किसानों पर बकाया बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान विभाग के कर्मचारी, घरों से टीवी, मोटर साइकिल, रेफ्रिजेरेटर जब्त कर रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अनैतिक करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधाा है.

बिजली वितरण कम्पनी के तहत आने वाले छह गांवों में बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वसूली अभियान चलाते हुए बड़गांव, ब्राह्माणवाड़ा, खेड़ली बाजार, छिपन्या समेत कई गांवों में वसूली अभियान चलाया. वसूली के दौरान कर्मचारियों ने किसानों के घरों से टीवी, बाइक और फ्रिज कुर्क करने की कार्रवाई की. बिजली विभाग के मुताबिक किसानों पर सिंचाई पंप के बिजली बिलों की राशि बकाया थी. इलाके में ऐसे 51 किसानों के खिलाफ कुर्की का अभियान चलाया जा रहा है.

कुर्की कार्रवाई से पहले थमाए थे नोटिस

बताया जा रहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों को बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए थे. जिसके बाद बिल की रकम का भुगतान न होने के बाद किसानों के सामानों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं कुछ किसानों का आरोप है कि विभाग ने कुछ ऐसे किसानों की भी कुर्की की है. जिन पर बिजली बिलों की रकम बकाया ही नहीं थी.

51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा का बकाया

अधिकारियों के मुताबिक अकेले आमला वितरण केंद्र के तहत आने वाले चार उपकेंद्रों में 101 किसानों से 20 हजार से 50 हजार तक की रक़म वसूल किया जाना है। इनमे 51 किसानों पर 50 हजार से ज्यादा की रक़म बाकी है।जिसकी वसूली के लिए शासन के निर्देशों के बाद कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस इसे किसानों के साथ अत्याचार बताते हुए बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान कर रही है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.