बैतूल। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को बैतूल पहुंचे. घोड़ाडोंगरी में वापसी के दौरान उनके काफिले के वाहन आपस में भिड़ गए. इस हादसे में आमला विधायक के सहायक अर्पण त्रिवेदी को मामूली चोटें आई हैं. जबकि सांसद दुर्गादास उइके, डॉ अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाचा ग्राम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
देश का पहला धुंआ रहित गांव
बाचा ग्राम देश का पहला धुंआ रहित गांव हैं, जहां हर घर में सोलर चूल्हा जलता है. इसी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे थे.
SDM और विधायक के वाहन भिड़े
जानाकीर के मुताबिक वापसी में घोड़ाडोंगरी के नीमपानी के पास उनके काफिले में चल रहे कई वाहनों में से एक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का वाहन SDM सीएल चनाप के वाहन से टकरा गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वाहन में बैठे सांसद दुर्गादास उइके, डॉ. अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक के निज सहायक अर्पण त्रिवेदी बाल बाल बच गए. हालांकि, विधायक के निजी सहायक त्रिवेदी को मामूली चोट आई है.
पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री की गणतंत्र दिवस पर किसानों से ट्रैक्टर रैली नहीं करने की अपील
रवाना हुआ काफिला
SDM सीएल चनाप ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी के पास अचानक ब्रेक लगने से काफिले में चल रहे उनका और आमला विधायक का वाहन आपस में भिड़ गया था. हादसे में आमला विधायक के निज सहायक को मामूली चोट आई हैं. इसके बाद काफिला हेलीपेड के लिए रवाना हो गया है.