ETV Bharat / state

देश के पहले धुंआ रहित गांव से लौट रहे केंद्रीय मंत्री के साथ चल रहे MLA-SDM के वाहनों में टक्कर - Collision in vehicles

बैतूल में सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के काफिले के वाहन आपस में भिड़ गए. इस दौरान आमला विधायक योगेश पंडाग्रे के निज सहायक घायल हो गए हैं.

Collision in vehicles
वाहनों में टक्कर
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:31 PM IST

बैतूल। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को बैतूल पहुंचे. घोड़ाडोंगरी में वापसी के दौरान उनके काफिले के वाहन आपस में भिड़ गए. इस हादसे में आमला विधायक के सहायक अर्पण त्रिवेदी को मामूली चोटें आई हैं. जबकि सांसद दुर्गादास उइके, डॉ अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाचा ग्राम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

Collision in vehicles
MLA-SDM के वाहनों में टक्कर

देश का पहला धुंआ रहित गांव

बाचा ग्राम देश का पहला धुंआ रहित गांव हैं, जहां हर घर में सोलर चूल्हा जलता है. इसी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे थे.

SDM और विधायक के वाहन भिड़े

जानाकीर के मुताबिक वापसी में घोड़ाडोंगरी के नीमपानी के पास उनके काफिले में चल रहे कई वाहनों में से एक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का वाहन SDM सीएल चनाप के वाहन से टकरा गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वाहन में बैठे सांसद दुर्गादास उइके, डॉ. अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक के निज सहायक अर्पण त्रिवेदी बाल बाल बच गए. हालांकि, विधायक के निजी सहायक त्रिवेदी को मामूली चोट आई है.

Collision in vehicles
मंत्री के काफिले में वाहन भिड़े

पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री की गणतंत्र दिवस पर किसानों से ट्रैक्टर रैली नहीं करने की अपील

रवाना हुआ काफिला

SDM सीएल चनाप ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी के पास अचानक ब्रेक लगने से काफिले में चल रहे उनका और आमला विधायक का वाहन आपस में भिड़ गया था. हादसे में आमला विधायक के निज सहायक को मामूली चोट आई हैं. इसके बाद काफिला हेलीपेड के लिए रवाना हो गया है.

बैतूल। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को बैतूल पहुंचे. घोड़ाडोंगरी में वापसी के दौरान उनके काफिले के वाहन आपस में भिड़ गए. इस हादसे में आमला विधायक के सहायक अर्पण त्रिवेदी को मामूली चोटें आई हैं. जबकि सांसद दुर्गादास उइके, डॉ अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाचा ग्राम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

Collision in vehicles
MLA-SDM के वाहनों में टक्कर

देश का पहला धुंआ रहित गांव

बाचा ग्राम देश का पहला धुंआ रहित गांव हैं, जहां हर घर में सोलर चूल्हा जलता है. इसी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे थे.

SDM और विधायक के वाहन भिड़े

जानाकीर के मुताबिक वापसी में घोड़ाडोंगरी के नीमपानी के पास उनके काफिले में चल रहे कई वाहनों में से एक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का वाहन SDM सीएल चनाप के वाहन से टकरा गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वाहन में बैठे सांसद दुर्गादास उइके, डॉ. अरुण जयसिंहपुरे और आमला विधायक के निज सहायक अर्पण त्रिवेदी बाल बाल बच गए. हालांकि, विधायक के निजी सहायक त्रिवेदी को मामूली चोट आई है.

Collision in vehicles
मंत्री के काफिले में वाहन भिड़े

पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री की गणतंत्र दिवस पर किसानों से ट्रैक्टर रैली नहीं करने की अपील

रवाना हुआ काफिला

SDM सीएल चनाप ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी के पास अचानक ब्रेक लगने से काफिले में चल रहे उनका और आमला विधायक का वाहन आपस में भिड़ गया था. हादसे में आमला विधायक के निज सहायक को मामूली चोट आई हैं. इसके बाद काफिला हेलीपेड के लिए रवाना हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.