ETV Bharat / state

ब्लास्टिंग के दौरान खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

14 अक्टूबर को ब्लास्टिंग के दौरान खदान से उछले पत्थर से कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 3:25 PM IST

खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत

बैतूल। ब्लास्टिंग के कारण खदान से उछले पत्थर से एक कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में बैतूल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद खनन सुरक्षा नागपुर की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को उभरिया के पास मौजूद स्टोन क्रेशर की खदान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत


14 अक्टूबर को पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग से उछला पत्थर बैतूल-नागपुर हाईवे से गुजर रही कार में घुस गया, जिसमे कार सवार एक डिप्टी बैंक मैनेजर के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बैतूल कलेक्टर तेजश्वी एस नायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना बाद ज्ञात हुआ है, कि इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है, जिससे पता चल सके कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, ताकि जिले में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे. लोकल और माइनिंग अथॉरिटी की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

बैतूल। ब्लास्टिंग के कारण खदान से उछले पत्थर से एक कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में बैतूल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद खनन सुरक्षा नागपुर की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को उभरिया के पास मौजूद स्टोन क्रेशर की खदान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

खदान से उछले पत्थर से कार सवार की मौत


14 अक्टूबर को पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग से उछला पत्थर बैतूल-नागपुर हाईवे से गुजर रही कार में घुस गया, जिसमे कार सवार एक डिप्टी बैंक मैनेजर के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बैतूल कलेक्टर तेजश्वी एस नायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना बाद ज्ञात हुआ है, कि इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है, जिससे पता चल सके कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, ताकि जिले में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे. लोकल और माइनिंग अथॉरिटी की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:बैतूल ।। ब्लास्टिंग के कारण स्टोन क्रेशर की खदान से उछले पत्थर से कार सवार बैंक के डिप्टी मैनेजर की माैत मामले में बैतूल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद खनन सुरक्षा नागपुर की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को उभरिया के पास मौजूद स्टोन क्रेशर की खदान पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है । इस टीम ने खदान के चप्पे-चप्पे की नपाई की।अब टीम की रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा कि घटना के समय कितना और कौन सा विस्फोटक उपयोग किया गया था।Body:बता दे कि 14 अक्टूबर को पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग से उछला पत्थर बैतूल-नागपुर हाईवे से गुजर रही कार में घुसकर एक डिप्टी बैंक मैनेजर के सिर में लगा था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसी मामले में जांच के लिए नागपुर की टीम आई। उसके साथ बैतूल के राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारी भी थे। टीम ने पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से हुए गड्ढों की गहराई, विस्फोटक की मात्रा आदि के संबंध में साक्ष्य जुटाए।

बैतूल कलेक्टर तेजश्वी एस नायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना बाद ज्ञात हुआ है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है जिससे पता चल सके कि पूरा घटनाक्रम हुआ कैसे ताकि जिले में ऐसी घटना दोबारा ना घाटे । हमने लोकल और माइनिंग अथॉरिटी की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है इसमें जल्द ठोस जानकारी मिलेगी । जिसके बाद हम माइनिंग को लेकर एक पॉलिसी बनाएंगे ताकि आगे इस प्रकार घटना ना घट सके ।Conclusion:बाइट -- तेजश्वी एस नायक ( कलेक्टर, बैतूल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.