बैतूल। ब्लास्टिंग के कारण खदान से उछले पत्थर से एक कार सवार बैंक मैनेजर की मौत के मामले में बैतूल कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद खनन सुरक्षा नागपुर की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को उभरिया के पास मौजूद स्टोन क्रेशर की खदान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
14 अक्टूबर को पत्थर खदान में की गई ब्लास्टिंग से उछला पत्थर बैतूल-नागपुर हाईवे से गुजर रही कार में घुस गया, जिसमे कार सवार एक डिप्टी बैंक मैनेजर के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बैतूल कलेक्टर तेजश्वी एस नायक ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना बाद ज्ञात हुआ है, कि इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है, जिससे पता चल सके कि पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, ताकि जिले में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे. लोकल और माइनिंग अथॉरिटी की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.