ETV Bharat / state

Car fire in Betul:चलती कार में लगी आग, जिंदा जला पुणे का रहने वाला इंजीनियर, सामान लेकर अपनी ससुराल बैतूल लौट रहा था - पुणे के युवक की बैतूल में जलकर मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में ड्राइवर के संतुलन खोने से कार पेड़ से टकरा गई. जिससे उसके गेट लॉक हो गए और कार में आग लग गई. हादसे में कार सवार युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसा गुरूवार रात का है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी सुनील सिंडप्पा के रूप में हुई है. बैतूल में उसका ससुराल है, वह कुछ सामान लेने रानीपुर गया था जहां से वापस बैतूल लौटते समय यह हादसा हो गया. (Car driver burnt alive in Betul) (Deceased was a resident of Pune)

Car driver burnt alive in Betul
पुणे के युवक की जिंदा जलकर मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 6:52 PM IST

बैतूल। रानीपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में बीती रात कार में जिंदा जलने वाले चालक की आज शुक्रवार सुबह शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी सुनील सिंडपा के रूप में हुई है. वह बैतूल में अपने ससुराल आया हुआ था और कुछ सामान लेने रानीपुर गया था. सामान लेकर वापस बैतूल लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया. बता दें कि खमालपुर गांव में युवक की कार एक पेड़ से टकरा गई थी. जिससे कार में आग लग गई और वह जिंदा जल गया.

पुणे के युवक की जिंदा जलकर मौत

कार के नंबर के आधार पर हुई मृतक की पहचान: रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने जानकारी देते हुए कहा कि सुनील सिंडपा की कार में लगी आग से जलकर मौत हो गई. कार नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की गई है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. गोरेगांव निवासी एक प्रत्यदर्शी वासुदेव यादव ने बताया कि वह कार के आगे चल रहे थे. तभी अचानक कार में आग लग गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

Car fire in Betul: पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला चालक, कार में और भी लोगों के होने की आशंका

पुलिस को कार में आग लगने की सूचना मिली थी. हम वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई. कार का नंबर पता किया तो वह महाराष्ट्र का निकला. महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मृतक की पहचान हुई है. मृतक बैतूल स्थित अपनी ससुराल आया था.

सरविंद धुर्वे, थाना प्रभारी रानीपुर

(Car caught fire after hitting tree in betul) (Car driver burnt alive in Betul) Deceased was a resident of Pune)

बैतूल। रानीपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में बीती रात कार में जिंदा जलने वाले चालक की आज शुक्रवार सुबह शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे निवासी सुनील सिंडपा के रूप में हुई है. वह बैतूल में अपने ससुराल आया हुआ था और कुछ सामान लेने रानीपुर गया था. सामान लेकर वापस बैतूल लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया. बता दें कि खमालपुर गांव में युवक की कार एक पेड़ से टकरा गई थी. जिससे कार में आग लग गई और वह जिंदा जल गया.

पुणे के युवक की जिंदा जलकर मौत

कार के नंबर के आधार पर हुई मृतक की पहचान: रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने जानकारी देते हुए कहा कि सुनील सिंडपा की कार में लगी आग से जलकर मौत हो गई. कार नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की गई है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. गोरेगांव निवासी एक प्रत्यदर्शी वासुदेव यादव ने बताया कि वह कार के आगे चल रहे थे. तभी अचानक कार में आग लग गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

Car fire in Betul: पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला चालक, कार में और भी लोगों के होने की आशंका

पुलिस को कार में आग लगने की सूचना मिली थी. हम वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई. कार का नंबर पता किया तो वह महाराष्ट्र का निकला. महाराष्ट्र पुलिस की मदद से मृतक की पहचान हुई है. मृतक बैतूल स्थित अपनी ससुराल आया था.

सरविंद धुर्वे, थाना प्रभारी रानीपुर

(Car caught fire after hitting tree in betul) (Car driver burnt alive in Betul) Deceased was a resident of Pune)

Last Updated : Jun 3, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.