बैतूल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट का सभी वर्गों के लोगों को इंतजार और काफी उम्मीदें भी हैं. सभी बजट-2020 में अपने-अपने हिसाब से उम्मीदें भी लगाए हैं. बजट-2020 से लोगों को आशा है कि, मंहगाई कम होगी और आम आदमी को राहत मिलेगी.
बजट- 2020 से गृहणियों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि, लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे काफी परेशान होती हैं. इसके अलावा हाल ही में प्याज ने उन्हें काफी रुलाया था. जिसके दाम 100 से 150 किलो तक पहुंच गए थे. साथ ही अभी खाने के तेल के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं, कि घर का बजट ही बिगड़ गया. बजट-2020 से उम्मीद है कि ये मसले हल होंगे.
व्यापारी धीरज हीरानी का कहना है कि, ऑनलाइन बिजनेस के चलते मझोले और छोटे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. उनके लिए कुछ ना कुछ इस बजट में किया जाना चाहिए. रोजमर्रा की चीजें सस्ती होनी चाहिए. ताकि ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिल सके.
वहीं किसान प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि, इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि किसान उन्नत होगा, तो देश भी आगे बढे़गा. किसानों की फसलें समर्थन मूल्य से कम ना बिकें. इसके पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए. खाद बीज में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी आई है, उसमें कमी हो. डीजल की कीमतों में कमी आना चाहिए, क्योंकि किसान को बोवनी से लेकर फसल पकने और मंडी तक पहुंचाने में डीजल की बहुत जरूरी है. तरफ किसान को नुकसान हो रहा है. ये बजट किसानों को राहत देने वाला होना चाहिए.