ETV Bharat / state

आम बजट-2020: आम आदमी को है महंगाई से राहत की उम्मीद - बैतूल

पूरे देश के साथ बैतूल जिले के लोग भी बजट को लेकर आशान्वित हैं. ईटीवी भारत ने अलग-अलग वर्ग के लोगों से खास बातचीत की और बजट-2020 से उन्हें क्या उम्मीदें हैं, इसके बारे में जाना.

budget-2020-should-reduce-inflation-and-provide-relief-to-common-man-in-betul
बजट-2020 पर चर्चा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:47 PM IST

बैतूल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट का सभी वर्गों के लोगों को इंतजार और काफी उम्मीदें भी हैं. सभी बजट-2020 में अपने-अपने हिसाब से उम्मीदें भी लगाए हैं. बजट-2020 से लोगों को आशा है कि, मंहगाई कम होगी और आम आदमी को राहत मिलेगी.

बजट-2020 पर चर्चा

बजट- 2020 से गृहणियों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि, लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे काफी परेशान होती हैं. इसके अलावा हाल ही में प्याज ने उन्हें काफी रुलाया था. जिसके दाम 100 से 150 किलो तक पहुंच गए थे. साथ ही अभी खाने के तेल के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं, कि घर का बजट ही बिगड़ गया. बजट-2020 से उम्मीद है कि ये मसले हल होंगे.

व्यापारी धीरज हीरानी का कहना है कि, ऑनलाइन बिजनेस के चलते मझोले और छोटे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. उनके लिए कुछ ना कुछ इस बजट में किया जाना चाहिए. रोजमर्रा की चीजें सस्ती होनी चाहिए. ताकि ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिल सके.

वहीं किसान प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि, इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि किसान उन्नत होगा, तो देश भी आगे बढे़गा. किसानों की फसलें समर्थन मूल्य से कम ना बिकें. इसके पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए. खाद बीज में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी आई है, उसमें कमी हो. डीजल की कीमतों में कमी आना चाहिए, क्योंकि किसान को बोवनी से लेकर फसल पकने और मंडी तक पहुंचाने में डीजल की बहुत जरूरी है. तरफ किसान को नुकसान हो रहा है. ये बजट किसानों को राहत देने वाला होना चाहिए.

बैतूल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट का सभी वर्गों के लोगों को इंतजार और काफी उम्मीदें भी हैं. सभी बजट-2020 में अपने-अपने हिसाब से उम्मीदें भी लगाए हैं. बजट-2020 से लोगों को आशा है कि, मंहगाई कम होगी और आम आदमी को राहत मिलेगी.

बजट-2020 पर चर्चा

बजट- 2020 से गृहणियों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि, लगातार गैस के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे काफी परेशान होती हैं. इसके अलावा हाल ही में प्याज ने उन्हें काफी रुलाया था. जिसके दाम 100 से 150 किलो तक पहुंच गए थे. साथ ही अभी खाने के तेल के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं, कि घर का बजट ही बिगड़ गया. बजट-2020 से उम्मीद है कि ये मसले हल होंगे.

व्यापारी धीरज हीरानी का कहना है कि, ऑनलाइन बिजनेस के चलते मझोले और छोटे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. उनके लिए कुछ ना कुछ इस बजट में किया जाना चाहिए. रोजमर्रा की चीजें सस्ती होनी चाहिए. ताकि ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिल सके.

वहीं किसान प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि, इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि किसान उन्नत होगा, तो देश भी आगे बढे़गा. किसानों की फसलें समर्थन मूल्य से कम ना बिकें. इसके पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए. खाद बीज में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी आई है, उसमें कमी हो. डीजल की कीमतों में कमी आना चाहिए, क्योंकि किसान को बोवनी से लेकर फसल पकने और मंडी तक पहुंचाने में डीजल की बहुत जरूरी है. तरफ किसान को नुकसान हो रहा है. ये बजट किसानों को राहत देने वाला होना चाहिए.

Intro:बैतूल ।। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है। इस बजट का सभी वर्गों के लोगो को इंतजार है और इस बजट से सभी को काफी उम्मीदें भी। क्योकि बजट के माध्यम से ही देश की आर्थिक व सामाजिक उन्नति की दशा तय होती है सभी बजट में अपने अपने हिसाब से कुछ उम्मीदे भी लगाए रहते है। इस बार पेश होने वाले बजट से लोगो को आशा है कि मंहगाई को कम करने वाला और लोगो को राहत देने वाला बजट होना चाहिए।


Body:बजट 2020 से गृहणियों को काफी उम्मीदें हैं इनका कहना है कि लगातार गैस के दामों में उतार-चढ़ाव आते हैं उससे भी काफी परेशान होती हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में प्याज ने उन्हें काफी रुलाया था जिसके दाम 100 से 150 किलो तक पहुंच ही गए थे साथ ही अभी खाने के तेल के दाम इतने ज्यादा है कि इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही किराना व्यापारी धीरज हिरानी का कहना है कि ऑनलाइन बिजनेस के चलते मझोले और छोटे व्यापारियों को दिक्कत हो रही है उनके लिए कुछ ना कुछ इस बजट में किया जाना चाहिए। रोजमर्रा की चीजें सस्ती होना चाहिए ताकि ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिल सके। कैशलेस इंडिया और डिजिटल इंडिया की बात सरकार कह रही है तो जो ग्राहक एटीएम कार्ड के जरिए भुगतान करता है उसमें बैंक चार्ज कटता है उसे फ्री या कम किया जाना चाहिए जिससे ग्राहक और व्यापारी दोनों को फायदा मिल सके। जीएसटी को और सरल किया जाना चाहिए।

उन्नत कृषक प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें है उनका कहना है कि किसान उन्नत होगा तो देश होगा। किसानों का माल समर्थन मूल्य से कम ना बिके इसके पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। खाद बीज में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी आई है उसमे कमी आनी चाहिए, डीजल की कीमतों में कमी आना चाहिए। क्योंकि किसान को बोवनी से लेकर फसल पकने और मंडी तक पहुंचाने में डीजल लगता है जिसके कारण हर तरफ किसान को नुकसान हो रहा है। यह बजट किसानों को राहत देने वाला होना चाहिए।






Conclusion:बाइट -- सीमा करोसिया ( गृहणी )
बाइट -- धीरज हिरानी ( किराना व्यापारी )
बाइट -- प्रमोद अग्रवाल ( उन्नत कृषक )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.