बैतूल। तेज रफ्तार के कहर का मामला सामने आया है. फोरलेन पर खम्बारा टोल नाके के पास बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए मुलताई अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
अनूपपुर भीषण हादसा: पेड़ से टकराकर नई कार के हुए दो टुकड़े, 3 लोगों की मौके पर मौत, दो जख्मी
नागपुर जा रहे थे वाहन सवार
बोलेरो सवार 7 लोग ग्राम बिजादेही से नागपुर की ओर जा रहे थे. वाहन की रफ्तार तेज होने के चलते खम्बारा के पास बेकाबू होकर एक ट्रेक से डिवाइडर पार कर दूसरे ट्रेक पर पलट गई. हादसे में 55 वर्षीय इन्द्रसेन की मौत हो गई. जबकि वेलाराम, कलसिया, बकलराव, निर्मला, अमरीश और सुखदेव घायल हो गए.
(Road Accident in Betul) (Bolero overturned uncontrollably in Betul)