बैतूल। भैंसदेही तहसील में भाजपा द्वारा शासकीय चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने रक्तदान किया. रक्त दाताओं को जिला ब्लड बैंक का प्रमाण पत्र भी दिया गया.
रक्तदान शिविर की शुरुआत भाजपा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर की गई. जहां युवाओं का उत्साह ओर जोश के चलते महज 2 घंटे में 25 यूनिट रक्त डोनेट किया गया. ब्लड यूनिट रक्तदान के दौरान ग्रामीण मंडल भैंसदेही द्वारा दो यूनिट रक्तदान किया गया. वहीं आठनेर ग्रामीण मंडल द्वारा तीन यूनिट रक्तदान किया गया.