बैतूल। इंदौर हाईवे पर भडूस गांव के पास बाइक और पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बता दें कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई. घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे गांव के वैष्णवी स्कूल के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान निखिल नावले के तौर पर की गई है.
जांच अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि तीनों युवक खेड़ी गांव से बैतूल जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे में निखिल नावले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों अभिषेक और सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.