बैतूल। CAA और NRC के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. लेकिन जिले भर में इस बंद का असर कम ही रहा. जिले भर में दुकानें और बाजार रोज की तरह खुले रहे. हालांकि कुछ संगठनों ने एक रैली का आयोजन जरूर किया. प्रदर्शनकारियों ने पहले शहर के नेहरू पार्क चौक पर धरना दिया. उसके बाद बस स्टैंड, लल्ली चौक और कॉलेक्ट्रेट रोड होते हुए रैली निकाली गई.
CAA और NRC के विरोध में निकली गई इस रैली में शामिल हुए लोगों का कहना है कि ये कानून केंद्र सरकार वापस ले. क्योंकि इस कानून में खामियां हैं. उनका मानना है कि इस कानून से ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिनके पास 70 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं है. आदिवासी और गरीब लोग कहा से इतना पुराना रिकॉर्ड लाएंगे.