बैतूल। वोटर लिस्ट में परिवार का नाम कटने से नाराज एक व्यक्ति ने भैंसदेही विधानसभा के खोमई में गांव के सरपंच को पीट दिया, फिलहाल सरपंच की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. सरपंच ने इस पिटाई की शिकायत भैंसदेही पुलिस से की है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वोटर लिस्ट से नाम कटा तो सरपंच को पीटा: खोमाई का सरपंच मंगेश सरयाम सोमवार को अपने साथियों के साथ गांव के आदिवासी बालक छात्रावास के पास बैठे थे, उसी समय वहां पहुंचे जयसिंह परते ने उनको गाली देना शुरू कर दी. धीरे-धीरे यह बात यहां तक बढ़ गई कि जयसिंह ने सरपंच मंगेश को पीट दिया. फिलहाल सरपंच ने अपनी एफआईआर में दर्ज कराई कि "सुबह जब मैं आदिवासी बालक छात्रावास के पास सूरज सेलुकर के साथ बैठा था, तभी गांव का जयसिंह आया और मुझसे कहने लगा कि वोटर लिस्ट से मेरे परिवार का नाम क्यों काट दिया.
इसी बात को लेकर वह मुझे मां बहन की गालिया देने लगा, मैंने मना किया तो जयसिंह ने मुझे पीट दिया. मारपीट के बाद से मेरे सिर और गर्दन में दर्द हो रहा है. मारपीट होती देख कोटवार रमेश खाडे और सूरज सेलुकर आए, जिन्होंने बीच बचाव किया. बाद वह जाते-जाते बोल रहा था की रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा."
भाजपा कार्यकर्ता है सरपंच से मारपीट करने वाला: बता दें कि गांव का सरपंच कांग्रेस समर्थित है, जबकि पिटाई करने वाला जयसिंह भाजपा का कार्यकर्ता है. यही कारण है कि जयसिंह को लगा कि सरपंच ने उसका नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया है. फिलहाल भैंसदेही पुलिस ने इस मामले में धारा 294,323,506 IPC का मामला दर्ज किया है.