बैतूल। जिले के शाहपुर में सड़क पर पैदल घूम रहे जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गीत गायक मुकेश धुर्वे को बोलेरो के टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है. इस घटना में मुकेश धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई थी. यह घटना 15 अगस्त को हुई थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सड़क पर निकले थे आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे, हादसे में हुई मौत: शाहपुर में 15 अगस्त को जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे छाता लेकर पैदल घूमने निकले थे और सामने से बेकाबू बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी. उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई. यह घटना शाहपुर लोक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें दिख रहा है कि मुकेश धुर्वे बेकाबू बोलेरो को देखकर खुद को बचाने के लिए दौड़ते भी है, लेकिन बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनको मौका नहीं मिल पाया.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें |
जयस संगठन ने थाने के सामने किया प्रदर्शन: यूट्यूब पर मुकेश धुर्वे के आदिवासी लोक गीतों को काफी पसंद किया जाता है और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर हैं. जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी सभी को दुख भी हुआ. घटना के बाद जयस संगठन ने शाहपुर थाने के सामने प्रदर्शन किया था. हालांकि इस घटना में बोलेरो ड्राइवर विवेक शुक्ला और उनके साथ बैठे अनूप मालवीय भी घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया दिया गया था.