बैतूल। जिले में 9 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर दुराचार करने वाले आरोपी का पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला. इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके आशियाने को भी बुलडोजर से ढहा दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायालय में पेश करने ले जाते समय पुलिस वाहन के खराब होने के कारण उसे पैदल ले जाना पड़ा. (Betul rape case)
चॉकलेट का लालच देकर किया था दुष्कर्म: मामला बैतूल की सारणी थाना क्षेत्र का है यहां पड़ोस में रहने वाले 29 साल के युवक ने 9 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुराचार किया था. आरोपी नाजिर अंसारी के इस कृत्य को परिजनों ने देखा लिया था. इसके बाद मोहल्ले वालों को सूचना दी थी, सूचना मिलने के बाद लोग इकट्ठे होकर आरोपी के साथ मारपीट की थी. इसेक बाद उसे सोमवार की रात पुलिस के हवाले कर दिया गया था. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया था.
आरोपी का घर ढहाया: सारणी थाना क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की जमीन पर आरोपी नाजिर अंसारी ने लगभग 2 हजार स्केवयर फीट में अतिक्रमण कर 6 कमरे का मकान बनाया था. इस मकान में आरोपी और उसका परिवार रहता था, जिसे परिजन घटना के बाद छोड़ कर चले गए थे. फिलहाल मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया है. (Betul rape case) (Betul rape accused Procession taken out)(Betul bulldozer Run to miscreant house) (Betul rape accused Arrested)