ETV Bharat / state

तन्मय को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, नहीं मिल रहा बच्चे का रिस्पांस, अधिकारियों में हड़कंप

बैतूल के मांडवी गांव के बोरवेल में गिरे तन्मय को सकुशल निकालने के लिए पूरा जिला प्रशासन मंगलवार रात से जुटा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 43 फीट तक की खुदाई कर ली गई है, जबकि 7 फीट की खुदाई और बची है. वहीं सीएम लगातार तन्मय को बचाने की मुहिम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. (Betul 0peration tanmay)

Tanmay fell in Bolwell
तन्मय को बचाने की मुहिम
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 11:00 PM IST

बैतूल। जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के प्रयास मंगलवार से जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. 43 फीट तक की खुदाई कर ली गई है. बस 7 फीट की खुदाई और बची है.रेस्क्यू टीम ने चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के पास 43 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है. इसमें पानी निकलना शुरू हो गया था, जिसे मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा. वहीं अब गड्ढे को 7 फीट और गहरा किया जाएगा, फिर बच्चे तक पहुंचने के लिए 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू होगा. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है. बताया जा रहा है कि खुदाई में पथरीली जमीन होने से परेशानियां आ रही है. ब्लास्टिंग एक्सपर्ट को बुलाकार टनल बनाने की चर्चा की गई. (Not getting response child after coming up 12 feet)

सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: घटनास्थल पर पोकलेन और जेसीबी मशीन लगातार खुदाई की जा रही है. बोरवेल से 38 फीट की दूरी पर दूसरा बड़ा गड्ढा खोदा गया है. तन्मय को बचाने की इस मुहिम की सीएम शिवराज भोपाल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम बैतूल प्रशासन और अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपडेट ले रहे हैं. वहीं एसपी ने जिस कहा है कि जिस किसान के खेत में हुए बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

तन्मय के रिस्पांस ना करने से खलबली: 27 घंटे से फंसे तन्मय ने कल शाम और सुबह परिजनों से बात की थी. वहीं बोरवेल में तन्मय के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी. इसके अलावा सीसीटीवी भी गड्ढे में पहुंचाया गया था, जिससे उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.हालांकि तन्मय के हाथ ऊपर होने की वजह से उसे कुछ खाने-पीने नहीं दे पा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि काफी समय से तन्मय ने कोई रिस्पांस नहीं किया है. जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. (The pit is being dug parallel to the borewell)

12 फीट ऊपर आने के बाद बच्चे से नहीं मिल रहा रिस्पॉस

तन्मय को बचाना है, सुरंग की खुदाई शुरू, अंदर पहुंचाई गई ऑक्सीजन, कैमरा, CM ले रहे हैं अपडेट

रस्सी बांधकर ऊपर खीचनें का किया गया था प्रयास वहीं मामले में पहले कलेक्टर अमनबीर बैंस ने बताया कि बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए बच्चे के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने के भी प्रयास किये गए थे. इससे बच्चा 12 फीट ऊपर भी आ गया था. लेकिन रस्सी खुल जाने से बच्चा वहीं अटक गया. (digging up to 30 feet) (Difficult to dig due to stony ground)

बैतूल। जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के प्रयास मंगलवार से जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. 43 फीट तक की खुदाई कर ली गई है. बस 7 फीट की खुदाई और बची है.रेस्क्यू टीम ने चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के पास 43 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है. इसमें पानी निकलना शुरू हो गया था, जिसे मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा. वहीं अब गड्ढे को 7 फीट और गहरा किया जाएगा, फिर बच्चे तक पहुंचने के लिए 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम शुरू होगा. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है. बताया जा रहा है कि खुदाई में पथरीली जमीन होने से परेशानियां आ रही है. ब्लास्टिंग एक्सपर्ट को बुलाकार टनल बनाने की चर्चा की गई. (Not getting response child after coming up 12 feet)

सीएम कर रहे मॉनिटरिंग: घटनास्थल पर पोकलेन और जेसीबी मशीन लगातार खुदाई की जा रही है. बोरवेल से 38 फीट की दूरी पर दूसरा बड़ा गड्ढा खोदा गया है. तन्मय को बचाने की इस मुहिम की सीएम शिवराज भोपाल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम बैतूल प्रशासन और अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और अपडेट ले रहे हैं. वहीं एसपी ने जिस कहा है कि जिस किसान के खेत में हुए बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

तन्मय के रिस्पांस ना करने से खलबली: 27 घंटे से फंसे तन्मय ने कल शाम और सुबह परिजनों से बात की थी. वहीं बोरवेल में तन्मय के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई की गई थी. इसके अलावा सीसीटीवी भी गड्ढे में पहुंचाया गया था, जिससे उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.हालांकि तन्मय के हाथ ऊपर होने की वजह से उसे कुछ खाने-पीने नहीं दे पा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि काफी समय से तन्मय ने कोई रिस्पांस नहीं किया है. जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. (The pit is being dug parallel to the borewell)

12 फीट ऊपर आने के बाद बच्चे से नहीं मिल रहा रिस्पॉस

तन्मय को बचाना है, सुरंग की खुदाई शुरू, अंदर पहुंचाई गई ऑक्सीजन, कैमरा, CM ले रहे हैं अपडेट

रस्सी बांधकर ऊपर खीचनें का किया गया था प्रयास वहीं मामले में पहले कलेक्टर अमनबीर बैंस ने बताया कि बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए बच्चे के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने के भी प्रयास किये गए थे. इससे बच्चा 12 फीट ऊपर भी आ गया था. लेकिन रस्सी खुल जाने से बच्चा वहीं अटक गया. (digging up to 30 feet) (Difficult to dig due to stony ground)

Last Updated : Dec 7, 2022, 11:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.