ETV Bharat / state

Betul News: सहायक आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का शिक्षक पर बनाया दबाव, तो उठा लिया ये कदम - सीएम हेल्पलाइन

शाहपुर सीएम राइज स्कूल के एक शिक्षक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक पर सहायक आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया था. इसके चलते शिक्षक ने परेशान होकर ये कदम उठा लिया.

Betul News
शिक्षक ने किया आत्महत्या का प्रयास
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:04 PM IST

बैतूल। जिले के शाहपुर सीएम राइज स्कूल के एक शिक्षक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बैतूल की सहायक आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का शिक्षक पर दबाव बनाया था, जिसके चलते शिक्षक ने यह कदम उठाया. बता दें उसने सीएम हेल्पलाइन में शिक्षक ने शिकायत की थी. इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था.

ये है मामलाः शिक्षक प्रशांत कोसे ने बताया कि वे बागलाढाना में पदस्थ थे, उस समय 10 वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. यहां नकल प्रकरण बना था. नकल प्रकरण के समय शिकायत हुई थी, जिसकी मैंने जानकारी निकाली कि शिकायत किसने की. जानकारी के आधार पर मैंने शिक्षक शैलेन्द्र सरोदे की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद सहायक आयुक्त ने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया. सहायक आयुक्त ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है. आप अपनी शिकायत वापस ले लो, अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. शिक्षक कोसे ने बताया कि सहायक आयुक्त द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया, जिससे वह परेशान हो गया. परेशानी के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस मामले की कर रही जांचः शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सहायक आयुक्त शिल्पा जैन से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

बैतूल। जिले के शाहपुर सीएम राइज स्कूल के एक शिक्षक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बैतूल की सहायक आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने का शिक्षक पर दबाव बनाया था, जिसके चलते शिक्षक ने यह कदम उठाया. बता दें उसने सीएम हेल्पलाइन में शिक्षक ने शिकायत की थी. इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था.

ये है मामलाः शिक्षक प्रशांत कोसे ने बताया कि वे बागलाढाना में पदस्थ थे, उस समय 10 वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. यहां नकल प्रकरण बना था. नकल प्रकरण के समय शिकायत हुई थी, जिसकी मैंने जानकारी निकाली कि शिकायत किसने की. जानकारी के आधार पर मैंने शिक्षक शैलेन्द्र सरोदे की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद सहायक आयुक्त ने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया. सहायक आयुक्त ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है. आप अपनी शिकायत वापस ले लो, अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. शिक्षक कोसे ने बताया कि सहायक आयुक्त द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया, जिससे वह परेशान हो गया. परेशानी के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस मामले की कर रही जांचः शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सहायक आयुक्त शिल्पा जैन से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.