बैतूल। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक महिला अपने आपको नई जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यालय में रौब झाड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद वह महिला शिक्षा अधिकारी के कक्ष में गई और उस कर्सी पर बैठ गई. अचानक इस वाकये को देखर कार्यालय में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों में चर्चा होने लगी कि आखिरकार अचानक नई जिला शिक्षा अधिकारी कहां से और कैसे आ गईं.
फर्जी अधिकारी ने दिखाई धौंस : फर्जी महिला अधिकारी ने कर्मचारियों पर धौंस जमाते हुए कहा कि वह दमोह से ट्रांसफर होकर बैतूल आई है. वही अब उनकी नई जिला शिक्षा अधिकारी हैं. शक होने पर कार्यालय के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने भी महिला से पूछना शुरू किया कि वे कौन हैं, कहां से आई हैंं. महिला ने उन्हें भी वही जवाब दिया. असली जिला शिक्षाधिकारी उस महिला से जानने का प्रयास करते रहे कि उनका ट्रांसफर यहां कब हुआ.
ये खबरें भी पढ़ें... |
असली अधिकारी सामने बैठे रहे : मजे की बात ये है कि असली जिला शिक्षा अधिकारी आगंतुकों की तरह बैठे रहे और महिला अधिकारी बनकर उनकी कुर्सी पर. जब महिला से आदेश मांगा गया तो उसने कहा कि हवाई जहाज से आदेश आ रहा है. बस यहीं महिला की पोल खुल गयी और जैसे तैसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने महिला को समझा बुझा कर पुलिस थाने रवाना किया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी अश्विनी चौधरी का कहना है कि पूरी पूछताछ के बाद ही तस्वीर साफ होगी. प्रथम दृष्टया मामला फर्जी ही लग रहा है.