बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सालीढाना गांव में पेट्रोल डालकर दंपति को जिंदा जलाने वाले आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया जा रहा है कि सिर्फ 11 हजार रुपए के लेनदेन के चलते तांत्रिक ने वारदात को अंजाम दिया. बैतूल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
11 हजार रुपए के लिए दंपति को जलाया
आरोपी मोतीनाथ बाबा ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए. आरोपी ने बताया, रामबाई को मकान सुधारने के लिए उसने 11 हजार रुपए दिए थे, वहीं पैसे वापस मांगने पर उसके पति रामराव धुर्वे ने गोली मारने की धमकी दी थी. जिस वजह से गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया.
पान ठेले से 50 रुपए में खरीदा पेट्रोल
वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने फुलगोहन गांव में एक पान ठेले से 50 रुपए का पेट्रोल खरीदा था. इसके बाद रात करीब 9 बजे वह सालीढाना गांव पहुंचा. यहां दंपति के घर के पीछे आरोपी करीब 4 घंटे तक इंतजार करता रहा. दंपति के सोने के बाद रात करीब 1.30 बजे वह घर में घुसा और पेट्रोल डालकर दंपति को जिंदा जला दिया.
भिंड की lady don के घर पुलिस की रेड, पिस्टल सहित 15 कारतूस मिले, करती थी ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली
आरोपी तांत्रिक हुआ गिरफ्तार
सालीढाना गांव में रविवार रात करीब 1.30 बजे यह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी तांत्रिक ने घर में सो रहे पति रामराव धुर्वे और उसकी पत्नी रामबाई धुर्वे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. घटना पर महिला रामबाई ने तांत्रिक मोतीनाथ पर संदेह जताया था. जिसके बाद मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. आरोपी तांत्रिक को हर्राढाना के जंगल से गिरफ्तार किया गया है.
'घटना के बाद पीड़ित महिला के बयान लिए गए थे. जिसके बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच में मोतीनाथ बाबा का नाम सामने आने के बाद विशेष टीम बनाई गई. जिसकी मदद से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है, पूछताछ चल रही है.' - महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी