बैतूल। छत्तीसगढ़ के तालदेवरी जांजगीर चांपा निवासी दिव्यांग युवती का शव बैतूल के सारनी थाना अंतर्गत जंगल में निर्वस्त्र अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मामले में आरोपी ने हत्या का जुर्म कुबूल किया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. Betul Murder Case
ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस के अनुसार शव 3 से 4 दिन पुराना है, शव की शिनाख्त छत्तीसगढ़ की महिला के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को मृतक छत्तीसगढ़ से बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना में अपने परिचित के घर के लिए निकली थी, जहां रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात पास के ही रहने वाले युवक से कराई. मंगलवार को युवक मृतका को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया. जहां मृतका को किसी बात पर संदेह हुआ तो उसने जंगल से अपने भाई और सहेली को लोकेशन और बाइक के नंबर प्लेट की फोटो भेजी. इसके बाद से ही उसका फोन बंद था. बाद में परिजनों ने पाथाखेड़ा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से मदद मांगी.
Shahdol News किसी और की मौत, किसी और के घर मातम, जब जिंदा मिला वो व्यक्ति, तो उड़ गए होश
जांच में जुटी पुलिस: शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को अभिरक्षा में लिया है, जहां पूछताछ में युवक ने हत्या का जुर्म कबूल किया. इस दौरान दोषी ने बताया कि उसने इटारसी के युवक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा युवक ने रेप की बात से इंकार किया है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. मामले को गंभीरता से लेकर एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई रत्नाकर हिंग्वे और चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.