ETV Bharat / state

एमपी में भी पेगासस कांड! जानें विधायक डागा के सनसनीखेज खुलासे पर क्यों मचा हडकंप

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:22 PM IST

बैतूल विधायक निलय डागा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि, बैतूल पुलिस ने अवैध तरीके से जिले के 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई है. हालाकि, मामले में पुलिस ने इस बात को सिरे से नकारा है.

Congress MLA Nilay Daga shocking disclosure on pegasus
एमपी में भी पेगासस कांड!

बैतूल। बैतूल विधायक निलय डागा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल, उनका कहना है कि. बैतूल में भी पेगासस कांड हुआ है. गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, बैतूल पुलिस ने अवैध तरीके से जिले के 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई है.

एमपी में भी पेगासस कांड!

विधायक डागा का बयान
विधायक डागा ने कहा कि, बगैर एफआईआर हुए किसी की भी सीडीआर नहीं निकाली जा सकती है, ऐसे में पुलिस ने सभी को कहीं ना कहीं किसी ना किसी मामले का आरोपी बताकर सीडीआर निकलवाई है, इसमें सभी 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, पुलिस ने आखिर इनकी सीडीआर क्यों निकलवाई? क्या पुलिस ब्लैकमेल करना चाहती है या डराना चाहती है? विधायक डागा ने कहा कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने डीजीपी को शिकायत की है.

मामले में एसपी का बयान
एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि, सीडीआर निकालने की एक विधिवत प्रक्रिया होती है. आपराधिक मामले में सीडीआर निकाली जाती है, बैतूल पुलिस ने किसी भी जनप्रतिनिधि की सीडीआर नहीं निकाली है, विधायक डागा की सीडीआर भी नहीं निकाली है.

बैतूल। बैतूल विधायक निलय डागा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल, उनका कहना है कि. बैतूल में भी पेगासस कांड हुआ है. गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, बैतूल पुलिस ने अवैध तरीके से जिले के 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई है.

एमपी में भी पेगासस कांड!

विधायक डागा का बयान
विधायक डागा ने कहा कि, बगैर एफआईआर हुए किसी की भी सीडीआर नहीं निकाली जा सकती है, ऐसे में पुलिस ने सभी को कहीं ना कहीं किसी ना किसी मामले का आरोपी बताकर सीडीआर निकलवाई है, इसमें सभी 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, पुलिस ने आखिर इनकी सीडीआर क्यों निकलवाई? क्या पुलिस ब्लैकमेल करना चाहती है या डराना चाहती है? विधायक डागा ने कहा कि, इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने डीजीपी को शिकायत की है.

मामले में एसपी का बयान
एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि, सीडीआर निकालने की एक विधिवत प्रक्रिया होती है. आपराधिक मामले में सीडीआर निकाली जाती है, बैतूल पुलिस ने किसी भी जनप्रतिनिधि की सीडीआर नहीं निकाली है, विधायक डागा की सीडीआर भी नहीं निकाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.