अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेलघाट इलाके में एक यात्री बस नदी में गिर गई. नदी सूखी है, पानी नहीं के बराबर है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस में 55 से 60 यात्री सवार थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार मेलघाट के सेमाडोह में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैवल्स कंपनी की एक निजी बस सोमवार सुबह 6 बजे अमरावती से धारणी के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 8:30 बजे सेमाडो के पास घाट मोड़ पर पुल पार कर रही थी.
इस दौरान अचानक चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा. बस पुल से नीचे गहरी नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में धारणी उपजिला अस्पताल की तीन महिला कर्मचारियों सहित धारणी के वसंतराव नाईक महाविद्यालय के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच गंभीर रूप से बीमार दो लोगों की इलाज के लिए पवारवाड़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
धारणी, हरिसाल, सेमाडोह के कई सरकारी कर्मचारी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को अमरावती आए थे. चूंकि आज सप्ताह का पहला दिन है, इसलिए यह निजी बस सोमवार सुबह ही अमरावती से करीब 55 से 60 यात्रियों को लेकर धारणी के लिए रवाना हुई थी. सीमाडोह के निवासियों ने बस में सवार यात्रियों को बचाने की भरसक कोशिश की. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.