ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अमरावती में बस के नदी में गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल - Amravati bus Accident - AMRAVATI BUS ACCIDENT

Maharashtra Bus accident Private Bus falls into river: महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को एक बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. मेलघाट इलाके में एक प्राइवेट बस नदी में गिर गई. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Amravati bus Accident
महाराष्ट्र के अमरावती में बस के नदी में गिरने के बाद का दृश्य (ETV Bharat Maharashtra Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:19 PM IST

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेलघाट इलाके में एक यात्री बस नदी में गिर गई. नदी सूखी है, पानी नहीं के बराबर है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस में 55 से 60 यात्री सवार थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मेलघाट के सेमाडोह में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैवल्स कंपनी की एक निजी बस सोमवार सुबह 6 बजे अमरावती से धारणी के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 8:30 बजे सेमाडो के पास घाट मोड़ पर पुल पार कर रही थी.

महाराष्ट्र के अमरावती में बस हादसे के बाद का दृश्य (ETV Bharat Maharashtra Desk)

इस दौरान अचानक चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा. बस पुल से नीचे गहरी नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में धारणी उपजिला अस्पताल की तीन महिला कर्मचारियों सहित धारणी के वसंतराव नाईक महाविद्यालय के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच गंभीर रूप से बीमार दो लोगों की इलाज के लिए पवारवाड़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

धारणी, हरिसाल, सेमाडोह के कई सरकारी कर्मचारी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को अमरावती आए थे. चूंकि आज सप्ताह का पहला दिन है, इसलिए यह निजी बस सोमवार सुबह ही अमरावती से करीब 55 से 60 यात्रियों को लेकर धारणी के लिए रवाना हुई थी. सीमाडोह के निवासियों ने बस में सवार यात्रियों को बचाने की भरसक कोशिश की. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बस हादसा: बुलढाणा में 24 शवों का किया गया सामूहिक अंतिम संस्कार

अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेलघाट इलाके में एक यात्री बस नदी में गिर गई. नदी सूखी है, पानी नहीं के बराबर है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस में 55 से 60 यात्री सवार थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार मेलघाट के सेमाडोह में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रैवल्स कंपनी की एक निजी बस सोमवार सुबह 6 बजे अमरावती से धारणी के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 8:30 बजे सेमाडो के पास घाट मोड़ पर पुल पार कर रही थी.

महाराष्ट्र के अमरावती में बस हादसे के बाद का दृश्य (ETV Bharat Maharashtra Desk)

इस दौरान अचानक चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा. बस पुल से नीचे गहरी नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में धारणी उपजिला अस्पताल की तीन महिला कर्मचारियों सहित धारणी के वसंतराव नाईक महाविद्यालय के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच गंभीर रूप से बीमार दो लोगों की इलाज के लिए पवारवाड़ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

धारणी, हरिसाल, सेमाडोह के कई सरकारी कर्मचारी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को अमरावती आए थे. चूंकि आज सप्ताह का पहला दिन है, इसलिए यह निजी बस सोमवार सुबह ही अमरावती से करीब 55 से 60 यात्रियों को लेकर धारणी के लिए रवाना हुई थी. सीमाडोह के निवासियों ने बस में सवार यात्रियों को बचाने की भरसक कोशिश की. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बस हादसा: बुलढाणा में 24 शवों का किया गया सामूहिक अंतिम संस्कार
Last Updated : Sep 23, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.