ETV Bharat / state

रेलवे कर्मचारी आर्मी ट्रेन उड़ाने की साजिश से उठाएंगे पर्दा, दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक डेटोनेटर केस में 3 कर्मी हिरासत में - Detonators Delhi Mumbai Track

बुरहानपुर से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर डेटोनेटर रखने के मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. खास बात ये है कि इस मामले में रेलवे के ही 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. बता दें कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर ये 10 डेटोनेटर रखे गए.

Detonators Delhi Mumbai Track
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर डेटोनेटर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 3:05 PM IST

बुरहानपुर। 5 दिन पहले रेलवे में उस समय हड़कंप मच गया, जब भुसावल रेल मंडल को ये जानकारी मिली कि दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर के पास ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखे पाए गए. ये घटना 18 सितंबर की है. सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक से डेटोनेटर जब्त किए गए हैं. इस दौरान ट्रैक से जब सेना की एक ट्रेन गुजरी तो तेज विस्फोटक हुआ. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

कहीं सेना की ट्रेन उड़ाने की साजिश तो नहीं

माना जाता है कि डेटोनेटर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश के तहत ये कृत्य किया गया. लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. आर्मी की यह स्पेशल ट्रेन जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी. रेलवे के अनुसार ये डेटोनेटर ट्रेन को इमरजेंसी के दौरान रोकने में इस्तेमाल किए जाते हैं. इस मामले में रेलवे के ट्रैकमैन सहित 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसियां ये जानने का प्रयास कर रही हैं कि ट्रैक पर डेटोनेटर रखने का मकसद क्या था.

डेटोनेटर मामले में भुसावल रेल मंडल ने जारी किया बयान (ETV BHARAT)

भुसावल रेल मंडल ने जारी किया बयान

डेटोनेटर मामले में सेंट्रल रेलवे भुसावल रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा "इन डेटोनेटर का उपयोग रेलवे के रेगुलर काम मे किया जाता है. समान्य तौर पर धुंध-कोहरा या आपातकालीन परिस्थितियों में इसका उपयोग होता है, लेकिन सागफाटा रेल्वे स्टेशन के पास इन डेटोनेटर को लगाने का कोई औचित्य नहीं था. इस मामले में आरपीएफ गहनता से जांच कर रही है कि यह डेटोनेटर किसने लगाए. मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है."

Detonators Delhi Mumbai Track
नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर रखे 10 डेटोनेटर (ETV BHARAT)

ALSO READ :

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

मंत्री विश्वास सारंग ने दी कमलनाथ को नसीहत

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है "मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी." पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल पर मंत्री सारंग ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. कमलनाथ केंद्र में मंत्री पद पर रह चुके हैं. इस तरह के संवेदनशील मामलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए. वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा "रेल विभाग के डीआरएम से इस मामले में चर्चा की है. बारीकी से जांच की जा रही है."

बुरहानपुर। 5 दिन पहले रेलवे में उस समय हड़कंप मच गया, जब भुसावल रेल मंडल को ये जानकारी मिली कि दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर के पास ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखे पाए गए. ये घटना 18 सितंबर की है. सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक से डेटोनेटर जब्त किए गए हैं. इस दौरान ट्रैक से जब सेना की एक ट्रेन गुजरी तो तेज विस्फोटक हुआ. इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

कहीं सेना की ट्रेन उड़ाने की साजिश तो नहीं

माना जाता है कि डेटोनेटर रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश के तहत ये कृत्य किया गया. लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. आर्मी की यह स्पेशल ट्रेन जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी. रेलवे के अनुसार ये डेटोनेटर ट्रेन को इमरजेंसी के दौरान रोकने में इस्तेमाल किए जाते हैं. इस मामले में रेलवे के ट्रैकमैन सहित 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसियां ये जानने का प्रयास कर रही हैं कि ट्रैक पर डेटोनेटर रखने का मकसद क्या था.

डेटोनेटर मामले में भुसावल रेल मंडल ने जारी किया बयान (ETV BHARAT)

भुसावल रेल मंडल ने जारी किया बयान

डेटोनेटर मामले में सेंट्रल रेलवे भुसावल रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा "इन डेटोनेटर का उपयोग रेलवे के रेगुलर काम मे किया जाता है. समान्य तौर पर धुंध-कोहरा या आपातकालीन परिस्थितियों में इसका उपयोग होता है, लेकिन सागफाटा रेल्वे स्टेशन के पास इन डेटोनेटर को लगाने का कोई औचित्य नहीं था. इस मामले में आरपीएफ गहनता से जांच कर रही है कि यह डेटोनेटर किसने लगाए. मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है."

Detonators Delhi Mumbai Track
नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर रखे 10 डेटोनेटर (ETV BHARAT)

ALSO READ :

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

मंत्री विश्वास सारंग ने दी कमलनाथ को नसीहत

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है "मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी." पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल पर मंत्री सारंग ने पलटवार किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. कमलनाथ केंद्र में मंत्री पद पर रह चुके हैं. इस तरह के संवेदनशील मामलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए. वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा "रेल विभाग के डीआरएम से इस मामले में चर्चा की है. बारीकी से जांच की जा रही है."

Last Updated : Sep 23, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.