बैतूल। जिले के भैसदेही तहसील के केरपानी गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रमेश उइके का शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. शराबी टीचर की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसपर इस खबर का बड़ा असर हुआ है. बैतूल कलेक्टर ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. ये वीडियो शनिवार को ग्रामीणों ने बनाया था और पंचनामा बना कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा था.
टीचर को किया गया निलंबित: टीचर रमेश उइके मिडिल स्कूल में हेडमास्टर है. 4 साल से यहां पदस्थ है. प्रशासन के जारी किए गए आदेश में बताया गया कि, ड्यूटी पर शिक्षक हमेशा शराब पीकर आता था. वहीं अध्यापन कार्य में रूचि नहीं लेने, शाला संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने और ड्यूटी के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक रमेश उइके को निलंबित किया गया है. रमेश उइके के निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड अधिकारी घोड़ाडोंगरी निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देना होगा.
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई: रमेश शराब पीने का आदी है, जिससे बच्चे और उनके पालक परेशान हैं. रामेश की हरकतों से स्कूल का स्टाफ भी परेशान है. कई बार उसकी मौखिक शिकायत अधिकारियों को की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उनका नशे में धुत वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. बच्चों का कहना है कि, रमेश उइके हमेशा ही शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करने के साथ-साथ शराबी टीचर का पंचनामा बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा था. इसी के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ और आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा की गई. इसी के चलते कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने टीचर रमेश उइके को सस्पेंड कर दिया है.