ETV Bharat / state

Betul Boycott of Family: बेटी ने दूसरे जाति के लड़के से की लव मैरिज, मां से मारपीट कर समाज से बहिष्कार - बैतूल में महिला से मारपीट

हमारे देश में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां अंतरजातीय विवाह करना आज भी दंडनीय अपराध माना जाता है. बैतूल में भी कुछ ऐसा ही घटना हुई है, जहां एक लड़की के दूसरे जाति के लड़के से शादी करना उसके परिवार पर भारी पड़ गया है. गांव के लोगों ने परिवार का बिरादरी से बहिष्कार कर उसकी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की.

social boycott of family in betul
बैतूल में महिला का समाज से बहिष्कार
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 12:54 PM IST

परिवार का समाज से बहिष्कार

बैतूल। जिले में एक लड़की के दूसरे समाज के लड़के से लव मैरिज करने से नाराज समाज के लोगों ने मां के साथ मारपीट कर परिवार का बहिष्कार कर दिया (Social Boycott of family in Betul). मामला जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मलसिवनी गांव का है. जहां लड़की ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया था, अब उसकी सजा परिजनों को मिल रही है. समाज के लोगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है. महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करे, तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा.

युवती ने वीडियो वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा, कहा- अंतरजातीय विवाह करने पर जान के दुश्मन बने हैं परिजन

आदिवासी समाज के युवक से लव मैरिज: पीड़ित महिला ने बताया कि समाज के भगत, गांव कोटवार और अन्य लोगों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया. महिला गांव के भगत से सामाजिक रीति के अनुरूप पूजन करवाने की गुजारिश लेकर गई थी, लेकिन उसके साथ मारपीट कर दी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी इकलौती बेटी ने आदिवासी समाज के युवक से डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली थी.

MP Panchayat Chunav: भिंड में गोहद के महोरी का पुरा में ग्रामीणों किया मतदान बहिष्कार, समस्याओं को लेकर पहले ही किया था ऐलान

घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी: जिला अस्पताल में पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि शिवरात्रि आ रही है इसलिए भगत के पास रोटी भाजी करने और महादेव के पास जाने की मंशा से पूछने गई थी, तो भगत आग बूबला हो गया और कहने लगा पहले लड़की-लड़का को घर से निकाल, उसके बाद तुझे भाजी रोटी करेंगे.आदिवासी के हाथ का पानी पीयेंगे तो जात से बाहर रहना पड़ेगा. इसी बात पर भगत, और अन्य लोगों ने महिला के साथ मारपीट की उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है.

क्या कहा टीआई ने: वहीं कोतवाली थाने के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि ''थाने में इस तरह की कोई सूचना/शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, वे इस मामले में अस्पताल और चौकी से पता कर उचित कार्रवाई करेंगे''.

परिवार का समाज से बहिष्कार

बैतूल। जिले में एक लड़की के दूसरे समाज के लड़के से लव मैरिज करने से नाराज समाज के लोगों ने मां के साथ मारपीट कर परिवार का बहिष्कार कर दिया (Social Boycott of family in Betul). मामला जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के मलसिवनी गांव का है. जहां लड़की ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया था, अब उसकी सजा परिजनों को मिल रही है. समाज के लोगों ने इस परिवार का बहिष्कार कर दिया है. महिला को फरमान सुनाया गया है कि वह अपनी बेटी को घर और गांव से बाहर करे, तभी उसे समाज में प्रवेश दिया जाएगा.

युवती ने वीडियो वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा, कहा- अंतरजातीय विवाह करने पर जान के दुश्मन बने हैं परिजन

आदिवासी समाज के युवक से लव मैरिज: पीड़ित महिला ने बताया कि समाज के भगत, गांव कोटवार और अन्य लोगों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया. महिला गांव के भगत से सामाजिक रीति के अनुरूप पूजन करवाने की गुजारिश लेकर गई थी, लेकिन उसके साथ मारपीट कर दी गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी इकलौती बेटी ने आदिवासी समाज के युवक से डेढ़ साल पहले लव मैरिज कर ली थी.

MP Panchayat Chunav: भिंड में गोहद के महोरी का पुरा में ग्रामीणों किया मतदान बहिष्कार, समस्याओं को लेकर पहले ही किया था ऐलान

घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी: जिला अस्पताल में पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है. महिला ने बताया कि शिवरात्रि आ रही है इसलिए भगत के पास रोटी भाजी करने और महादेव के पास जाने की मंशा से पूछने गई थी, तो भगत आग बूबला हो गया और कहने लगा पहले लड़की-लड़का को घर से निकाल, उसके बाद तुझे भाजी रोटी करेंगे.आदिवासी के हाथ का पानी पीयेंगे तो जात से बाहर रहना पड़ेगा. इसी बात पर भगत, और अन्य लोगों ने महिला के साथ मारपीट की उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है.

क्या कहा टीआई ने: वहीं कोतवाली थाने के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि ''थाने में इस तरह की कोई सूचना/शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, वे इस मामले में अस्पताल और चौकी से पता कर उचित कार्रवाई करेंगे''.

Last Updated : Feb 15, 2023, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.