ETV Bharat / state

Betul Crime News: पहले चुराई साड़ी, फिर छत पर बांध पर दूशरी दुकान में घुसे, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत - बैतूल में चोरी

बैतूल जिले में चोरों ने फिल्मी स्टाइल में दुकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए. चोर चुराई गई साड़ी बांधकर नीचे उतर कर दूसरी दुकान में घुसे. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

Betul Crime News
बैतूल में चोरी
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:49 PM IST

बैतूल में चोरी

बैतूल। जिले के गंज थाना इलाके में शहर के व्यवसाय क्षेत्र गंज में 3 चोरों ने तीन दुकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इलेक्ट्रिकल्स, जनरल स्टोर और साड़ी की दुकान में चोरों ने चोरी की की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक कपड़े की दुकान से साड़ी चुराई और उसे छत पर बांधकर नीचे उतर कर दूसरी दुकान में घुसे. दुकानदारों का कहना है कि काउंटर पर रात में कुछ राशि छोड़कर जाते हैं उसे चोर चुरा कर ले गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

चोरी की साड़ी से दुकान में घुसे: चोर सबसे पहले साड़ी की दुकान में पीछे से घुसे और वहां से साड़ी चुराकर छत पर बांधी और इन साड़ियों को पकड़कर बाजू की जनरल स्टोर्स की दुकान की छत से अंदर घुसे और यहां चोरी की. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर अंदर घुसे जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों चोर कैद हो गए. 2 चोर चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और एक चोर ने टी-शर्ट से मुंह ढकने की कोशिश की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि दुकान के काउंटर में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये खबर भी जरूर पढ़ें

CCTV में कैद हुए चोर: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ,डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की देखने में पता चला कि चोर नंगे पैर अंदर आए थे जिसके कारण दुकान के फर्श पर और चादर पर उनके पैर के निशान भी दिख रहे हैं. बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव का कहना है कि संज्ञान में आया है कि तीन दुकानों में चोर घुसे थे दुकानों में फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. छत पर साड़ी बनी मिली है जिससे पकड़कर वह नीचे उतरे हैं. व्यापारी मनोज भार्गव ने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद है शहर के मुख्य चौराहै पर स्थित तीन दुकानों में चोरी की घटना घटित हुई है.

बैतूल में चोरी

बैतूल। जिले के गंज थाना इलाके में शहर के व्यवसाय क्षेत्र गंज में 3 चोरों ने तीन दुकानों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इलेक्ट्रिकल्स, जनरल स्टोर और साड़ी की दुकान में चोरों ने चोरी की की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक कपड़े की दुकान से साड़ी चुराई और उसे छत पर बांधकर नीचे उतर कर दूसरी दुकान में घुसे. दुकानदारों का कहना है कि काउंटर पर रात में कुछ राशि छोड़कर जाते हैं उसे चोर चुरा कर ले गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

चोरी की साड़ी से दुकान में घुसे: चोर सबसे पहले साड़ी की दुकान में पीछे से घुसे और वहां से साड़ी चुराकर छत पर बांधी और इन साड़ियों को पकड़कर बाजू की जनरल स्टोर्स की दुकान की छत से अंदर घुसे और यहां चोरी की. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर अंदर घुसे जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों चोर कैद हो गए. 2 चोर चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे और एक चोर ने टी-शर्ट से मुंह ढकने की कोशिश की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि दुकान के काउंटर में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये खबर भी जरूर पढ़ें

CCTV में कैद हुए चोर: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ,डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू की देखने में पता चला कि चोर नंगे पैर अंदर आए थे जिसके कारण दुकान के फर्श पर और चादर पर उनके पैर के निशान भी दिख रहे हैं. बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव का कहना है कि संज्ञान में आया है कि तीन दुकानों में चोर घुसे थे दुकानों में फिंगरप्रिंट मिले हैं. पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. छत पर साड़ी बनी मिली है जिससे पकड़कर वह नीचे उतरे हैं. व्यापारी मनोज भार्गव ने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद है शहर के मुख्य चौराहै पर स्थित तीन दुकानों में चोरी की घटना घटित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.