बैतूल। जिले में यूरिया खाद की समस्या को लेकर किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है. यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. देर रात महाराष्ट्र से लाई गई यूरिया जिला मुख्यालय स्थित कोल गांव में महंगे दामों में बेची गई, जिसे कृषि विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ लिया.
कालाबाजारी की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया था. हालांकि पीछा करने पर ट्रक को जब्त कर लिया गया. इस ट्रक से 200 बोरी यूरिया खाद जब्त की गई है. इसके अलावा खेत में 39 बोरी यूरिया घास में छुपा के रखी गई थी, जिसे भी कृषि विभाग ने जब्त कर लिया है. ये यूरिया नर्मदा बायो केम लिमिटेड कंपनी का है, जो गुजरात का है.
इस मामले में एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा का कहना है कि कृषि विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से बाजार थाने में ट्रक खड़ा करवाया है. प्रशासन जांच कर रहा है. शिकायत दर्ज करवाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिले में यूरिया की किल्लत के चलते किसान महंगे दामों पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र से अब यूरिया लेकर जिले में कालाबाजारी की जा रही है.