बैतूल। मुलताई ब्लॉक के कुकड़ी खापा गांव में तरबूज खाने से एक ही परिवार के 7 लोग उल्टी दस्त से बीमार हो गए. सभी को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. तरबूज से उल्टी दस्त के इस मामले से लोग हैरत में हैं.
पूरे परिवार ने खाया तरबूजा : कुकड़ी खापा निवासी गोपाल पिता केशव अमरूते ने बताया कि गुरुवार को मुलताई के बस स्टैंड से तरबूज खरीद कर ले गए थे. तरबूज काटकर उसने पत्नी पूनम बाई 28 साल, माँ सयाबाई 50 साल, भांजा सचिन बारपेटे 14 साल निवासी धारणी, भांजी पल्लवी 11 साल, अंजू 9 साल और पलक 7 साल ने खाया.
इंदौर में कुख्यात गुंडे की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
हालत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल पहुंचे : शुक्रवार रात 10 बजे से सभी 7 लोगों को उल्टी दस्त होने लगे. निजी डॉक्टर को बुला कर सभी का इलाज कराया गया. शनिवार सुबह सचिन की हालत बिगड़ने लगी तो दोपहर में सभी लोगों को वहां से सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां सभी 7 लोगों का उपचार जारी है.
(7 people same family suffer from vomiting) (7 people vomiting after eating watermelon)