बैतूल। जिले में सबसे कम उम्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोरोना को मात देते हुए जंग जीत ली है. जिले का यह पहला मामला है जहां एक 3 माह के नन्हे शिशु ने सरकारी अस्पताल में उपचार से कोरोना को मात दी है.
3 महीने का नवजात आया था पॉजिटिव
3 माह के नवजात मयंक को 18 अप्रैल 2021 को तेज बुखार की शिकायत के साथ गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था. भर्ती के समय मयंक का बुखार 105.4 था, दिल की गति 170 प्रति मिनट, रेंडम ब्लड शुगर 117 और ऑक्सीजन का स्तर 60 प्रतिशत था. रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किए जाने पर मयंक कोविड पॉजिटिव आया. 20 अप्रैल 21 को मयंक का बुखार कम होने लगा. बच्चे के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई डॉ घोरे का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.