ETV Bharat / state

श्रमिक एक्सप्रेस से तीन जिलों के 152 मजदूर पहुंचे बैतूल, खाने के पैकेट देकर बसों से किया रवाना - Shramik Express reached Betul

अन्य प्रदेशों में काम करने गए मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. सोमवार को चेन्नई से रीवा जा रही श्रमिक एक्सप्रेस से 152 प्रवासी मजदूर बैतूल पहुंचे, जहां उनकी स्क्रीनिंग कर खाने का पैकेट देकर बसों से रवाना किया गया.

152 laborers from three districts reached Betul by Shramik Express
श्रमिक एक्सप्रेस से तीन जिलों के 152 मजदूर पहुंचे बैतूल
author img

By

Published : May 26, 2020, 10:53 AM IST

बैतूल। अन्य प्रदेशों में काम करने गए मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. सोमवार को चेन्नई से रीवा जा रही श्रमिक एक्सप्रेस से 152 प्रवासी मजदूर बैतूल पहुंचे, जहां उनकी स्क्रीनिंग कर खाने का पैकेट देकर बसों से रवाना किया गया.

जब श्रमिक एक्सप्रेस बैतूल पहुंची, तो मजदूरों के उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने करवाया. बैतूल रेलवे स्टेशन पर तीन जिलों के कुल 152 मजदूर उतरे, इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए उससे ज्यादा रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रही. भारी संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने साथ ही स्क्रीनिंग करवाने से लेकर उन्हें बसों की मदद से घरों तक रवाना करने के दौरान पूरी तरह से अलर्ट नजर आई.

प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पॉइंट बनाए गए थे. इन मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से उतार कर पहले बैठाया गया, उसके बाद स्क्रीनिंग की गई. साथ ही कुछ मजदूरों के सैम्पल भी लिए गए और उनका व्यक्तिगत ब्यौरा दर्ज किया गया है. उसके बाद उन्हें खाने के लिए नाश्ता और पानी देकर बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया.

ये सभी मजदूर चेन्नई में मजदूरी का काम करते थे और काम बंद हो जाने के कारण इनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उन्होंने सरकार से अपने घर भेजने की गुहार लगाई थी और उसी को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस के माध्यम से मध्य प्रदेश के कई जिलों के मजदूर रवाना किए गए.

बैतूल। अन्य प्रदेशों में काम करने गए मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. सोमवार को चेन्नई से रीवा जा रही श्रमिक एक्सप्रेस से 152 प्रवासी मजदूर बैतूल पहुंचे, जहां उनकी स्क्रीनिंग कर खाने का पैकेट देकर बसों से रवाना किया गया.

जब श्रमिक एक्सप्रेस बैतूल पहुंची, तो मजदूरों के उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने करवाया. बैतूल रेलवे स्टेशन पर तीन जिलों के कुल 152 मजदूर उतरे, इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए उससे ज्यादा रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात रही. भारी संख्या में मौजूद कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने साथ ही स्क्रीनिंग करवाने से लेकर उन्हें बसों की मदद से घरों तक रवाना करने के दौरान पूरी तरह से अलर्ट नजर आई.

प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पॉइंट बनाए गए थे. इन मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से उतार कर पहले बैठाया गया, उसके बाद स्क्रीनिंग की गई. साथ ही कुछ मजदूरों के सैम्पल भी लिए गए और उनका व्यक्तिगत ब्यौरा दर्ज किया गया है. उसके बाद उन्हें खाने के लिए नाश्ता और पानी देकर बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया.

ये सभी मजदूर चेन्नई में मजदूरी का काम करते थे और काम बंद हो जाने के कारण इनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उन्होंने सरकार से अपने घर भेजने की गुहार लगाई थी और उसी को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस के माध्यम से मध्य प्रदेश के कई जिलों के मजदूर रवाना किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.