ETV Bharat / state

104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं - 104 साल के बुजुर्ग को कोरोना

एमपी के बैतूल में 104 साल के बुजुर्ग बिरदी चंद गोठी ने कोरोना को मात दे दी है. उनकी कोरोना से इस लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

corona to 104 year old veteran
104 साल का बुजुर्ग को कोरोना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:37 PM IST

बैतूल। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदी चंद गोठी की उम्र 104 साल है. बिरदी चंद गोठी ने जिस तरह देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया और देश को स्वतंत्र कराया. वैसे ही इस उम्र में उन्होंने कोरोना से लड़ाई लड़कर इस जंग को जीता है. कोरोना को मात देने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि यह संयम और संकल्पित प्रयास का सुपरिणाम है, मुझे विश्वास है आप से प्रेरणा लेकर covid-19 के संक्रमित मरीज अपना टेस्ट एवं उचित उपचार करवाएंगे और स्वस्थ होंगे. आदरणीय बिदरी चंद गोठी जी, आप सदैव स्वस्थ और आनंदित रहे, शुभकामनाएं.

स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा ले चुके हैं बुजुर्ग बिरदी चंद गोठी.

कोरोना से संक्रमित हो गए थे बिरदी चंद गोठी
दरअसल, बिरदी चंद गोठी के आसपास के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनके कारण वे भी संक्रमित हो गए. इस उम्र में जहां लोग कोराना को झेल नहीं पा रहे थे. ऐसे में परिवार के लोग चिंतित हो गए कि अब क्या होगा. बाबाजी के नाम से प्रसिद्ध बिरदी चंद गोठी के बिल पावर और उनकी हिम्मत ने कोरोना को भी मात दे दी.

Tweet of Shivraj Singh Chauhan.
सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट.

डॉक्टरों की सलाह पर घर पर हुआ इलाज
डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज घर पर हुआ और समय समय पर उन्हें दवाइयां दीं और ऑक्सीजन दी गई. डॉक्टर भी उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे. परिवार के लोग और उनके केयर टेकर उनकी दिन रात सेवा में लगे रहे. बस बाबाजी 10 दिन में ही ठीक हो गए.

ऑक्सीजन प्लांट संचालक के सामने नतमस्तक हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह

कोरोना को लेकर देश मे जिस तरह हड़कंप मचा है. अस्पतालों में जगह नहीं है. आक्सीजन का टोटा बना हुआ है. ऐसे में एक राहत की खबर ये है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक 104 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है और अब स्वस्थ्य है.

बैतूल। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदी चंद गोठी की उम्र 104 साल है. बिरदी चंद गोठी ने जिस तरह देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया और देश को स्वतंत्र कराया. वैसे ही इस उम्र में उन्होंने कोरोना से लड़ाई लड़कर इस जंग को जीता है. कोरोना को मात देने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि यह संयम और संकल्पित प्रयास का सुपरिणाम है, मुझे विश्वास है आप से प्रेरणा लेकर covid-19 के संक्रमित मरीज अपना टेस्ट एवं उचित उपचार करवाएंगे और स्वस्थ होंगे. आदरणीय बिदरी चंद गोठी जी, आप सदैव स्वस्थ और आनंदित रहे, शुभकामनाएं.

स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा ले चुके हैं बुजुर्ग बिरदी चंद गोठी.

कोरोना से संक्रमित हो गए थे बिरदी चंद गोठी
दरअसल, बिरदी चंद गोठी के आसपास के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनके कारण वे भी संक्रमित हो गए. इस उम्र में जहां लोग कोराना को झेल नहीं पा रहे थे. ऐसे में परिवार के लोग चिंतित हो गए कि अब क्या होगा. बाबाजी के नाम से प्रसिद्ध बिरदी चंद गोठी के बिल पावर और उनकी हिम्मत ने कोरोना को भी मात दे दी.

Tweet of Shivraj Singh Chauhan.
सीएम शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट.

डॉक्टरों की सलाह पर घर पर हुआ इलाज
डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज घर पर हुआ और समय समय पर उन्हें दवाइयां दीं और ऑक्सीजन दी गई. डॉक्टर भी उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे. परिवार के लोग और उनके केयर टेकर उनकी दिन रात सेवा में लगे रहे. बस बाबाजी 10 दिन में ही ठीक हो गए.

ऑक्सीजन प्लांट संचालक के सामने नतमस्तक हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह

कोरोना को लेकर देश मे जिस तरह हड़कंप मचा है. अस्पतालों में जगह नहीं है. आक्सीजन का टोटा बना हुआ है. ऐसे में एक राहत की खबर ये है कि मध्य प्रदेश के बैतूल में एक 104 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है और अब स्वस्थ्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.