बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.
शराब बंदी पर अड़ी महिलाएं, पहले आवेदन, फिर निवेदन, अब दी धरने की चेतावनी - बलगाव पंचायत
बड़वानी जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर एक बार फिर प्रशासन को आवेदन दिया है. महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.
महिलाओं ने दिया आवेदन
बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.
Intro:
बड़वानी जिले बलगाव पंचायत की महिलाओ ने शराबबन्दी को लेकर जनपद,तहसील व थाने पर आवेदन दिया। Body:ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुची। छाया बाई ने बताया कि उनके गांव व आसपास में महुआ से बनी देशी शराब बेची जाती है जिसका असर अब ये होने लगा कि छोटे छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे है जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है । इस शराब की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है जब आदमी शराब पीकर आते है तो घरो में झगड़ा होना आम बात हो गई है यहाँ तक कि अगर आदमी के पास पैसे नही रहते है तो घर का समान जैसे अनाज बर्तन आदि चीजो को बेचने लगा है हमारी जिंदगी इस शराब की वजह से नरक जैसी हो गई है ।
बाइट01-छाया बाई-ग्रामीण महिला
Conclusion:शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुके है पर कोई कार्यवाही नही हुई , महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्यवाही नही हुई तो हम सभी महिलाए जनपद में ही धरने पर बैठ जाएगी ।
बड़वानी जिले बलगाव पंचायत की महिलाओ ने शराबबन्दी को लेकर जनपद,तहसील व थाने पर आवेदन दिया। Body:ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुची। छाया बाई ने बताया कि उनके गांव व आसपास में महुआ से बनी देशी शराब बेची जाती है जिसका असर अब ये होने लगा कि छोटे छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे है जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है । इस शराब की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है जब आदमी शराब पीकर आते है तो घरो में झगड़ा होना आम बात हो गई है यहाँ तक कि अगर आदमी के पास पैसे नही रहते है तो घर का समान जैसे अनाज बर्तन आदि चीजो को बेचने लगा है हमारी जिंदगी इस शराब की वजह से नरक जैसी हो गई है ।
बाइट01-छाया बाई-ग्रामीण महिला
Conclusion:शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुके है पर कोई कार्यवाही नही हुई , महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्यवाही नही हुई तो हम सभी महिलाए जनपद में ही धरने पर बैठ जाएगी ।