ETV Bharat / state

शराब बंदी पर अड़ी महिलाएं, पहले आवेदन, फिर निवेदन, अब दी धरने की चेतावनी - बलगाव पंचायत

बड़वानी जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर एक बार फिर प्रशासन को आवेदन दिया है. महिलाओं ने कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

ban selling of liquor
महिलाओं ने दिया आवेदन
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:54 PM IST

बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.

महिलाओं ने दिया आवेदन
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव और आसपास में महुआ से बनी देसी शराब बेची जाती है. जिसके चलते बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. और शराब घरेलू हिंसा और झगड़े की वजह बन गई है.बता दें कि शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो सभी महिलाएं जनपद में ही धरने पर बैठ जाएंगी.

बड़वानी। जिले के बलगाव पंचायत की महिलाओं ने शराब-बंदी को लेकर जनपद, तहसील औप थाने पर आवेदन दिया. ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचीं.

महिलाओं ने दिया आवेदन
महिलाओं ने बताया कि उनके गांव और आसपास में महुआ से बनी देसी शराब बेची जाती है. जिसके चलते बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. और शराब घरेलू हिंसा और झगड़े की वजह बन गई है.बता दें कि शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो सभी महिलाएं जनपद में ही धरने पर बैठ जाएंगी.
Intro:
बड़वानी जिले बलगाव पंचायत की महिलाओ ने शराबबन्दी को लेकर जनपद,तहसील व थाने पर आवेदन दिया। Body:ठीकरी थानांतर्गत बलगाव, देवला घट्टी, अजनंदी में महुआ से बनी शराब बेचने की शिकायत लेकर महिलाएं प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुची। छाया बाई ने बताया कि उनके गांव व आसपास में महुआ से बनी देशी शराब बेची जाती है जिसका असर अब ये होने लगा कि छोटे छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे है जिसकी वजह से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है । इस शराब की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है जब आदमी शराब पीकर आते है तो घरो में झगड़ा होना आम बात हो गई है यहाँ तक कि अगर आदमी के पास पैसे नही रहते है तो घर का समान जैसे अनाज बर्तन आदि चीजो को बेचने लगा है हमारी जिंदगी इस शराब की वजह से नरक जैसी हो गई है ।
बाइट01-छाया बाई-ग्रामीण महिला

Conclusion:शराब को बंद कराने को लेकर महिलाएं पहले भी आवेदन दे चुके है पर कोई कार्यवाही नही हुई , महिलाओं का कहना है कि अगर अब कार्यवाही नही हुई तो हम सभी महिलाए जनपद में ही धरने पर बैठ जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.