बड़वानी। जिले के पाटी थाने के अंतर्गत लिंबी गांव के डेडवानी फलिया में एक अंधे कत्ल का मामला सामने आया है, जिसमें ललिता नाम की महिला का सिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं घर से महज 200 मीटर की दूरी पर शव मिला है.
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है, जहां घटनास्थल पर शव के पास खून से सने पत्थर भी पाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या होना पाया गया है. महिला का शव उसके ससुराल के पास पाया गया. जांच करने में पता चला कि महिला का पति और ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार हैं. पुलिस के अनुसार मृतका के पति और ससुराल वालों से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी.