बड़वानी। जिले के पानसेमल स्थित ग्राम सॅापखड़की में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया अब तक इसका पता नहीं लगाया जा सका है. मामले में महिला के परिजनों से पूछताछ चल रही है.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और नायब तहसीलदार ने शव का पंचनामा किया. पानसेमल थाना उपनिरीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.