बड़वानी। जिले के पानसेमल क्षेत्र के ग्राम मोयदा और वांगरा क्षेत्र में बिना विद्युत कनेक्शन के हैंड पंप और ट्यूबवेल से अपने आप ही पानी बाहर निकल रहा है. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. जिले में हो रही अतिवृष्टि के चलते भू-गर्भीय जलस्तर बढ़ने से हैंड पंप और ट्यूबवेल से लगभग दो महीने से पानी बाहर निकल रहा है.
मोयदा क्षेत्र निवासी नारू गिरासे ने बताया कि करीब तीन साल पहले 200 फिट बोर किया गया था. जिसके सूख जाने पर रिपोर्ट कर उसे 300 फिट किया गया था. पहले इसमें थोड़ा बहुत पानी ही आता था. लेकिन इस साल अच्छी बारिश होने से दो महीने से यह बोरवेल निरंतर पानी फैंक रहा है. क्षेत्र के करीब पच्चीस से अधिक ट्यूबवेल इसी स्थिति में हैं.
अनुविभागीय अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दा ने बताया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से ऐसा हो रहा है. किसी प्रकार की भू-गर्भीय हलचल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसी घटना क्षेत्र में होती है तो इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपने आप निकलने वाला पानी कुछ समय बाद अपने आप ही बंद हो जाएगा.