बड़वानी। बड़वानी में जन सहयोग से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. जहां नए सर्किट हाउस की 10 पहाड़ियों को शासकीय योजनाओं और जन सहयोग से हरा-भरा करने का कार्य तेज गति से चल रहा है, इस पहाड़ी पर करीब 35 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं.
जिले में नवीन सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बारिश में करीब 35 हजार हजार पौधे रोपे जाएंगे. वहीं पूर्व में लगाए गए 10 हजार से अधिक पौधे, पहाड़ी की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं और लोगों को आकर्षित करने लगे हैं. तीसरे चरण में 9 हेक्टेयर क्षेत्र में 9 हजार पौधे लगाने का काम तेजी से चल रहा है. जैसे ही बारिश का दौर शुरू होगा, यहां पर भी आम लोगों के सहयोग से पौधरोपण का कार्य किया जाएगा ताकि बारिश का मौसम खत्म होते-होते यह पौधे अपनी जड़ें जमा लें.
कलेक्टर अमित तोमर ने अधिकारियों के साथ इस क्षेत्र का निरीक्षण किया ताकि जनसहयोग और मनरेगा से चल रहा यह कार्य मॉडल के रूप में स्थापित हो सके. कलेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में क्षेत्र की आगे की पहाड़ियों पर कुछ साल पहले लगभग 10 हजार से अधिक नीम के पौधे लगाए गए थे, जिसमें से अधिकांश अब पेड़ बन चुके हैं. वहीं दूसरे चरण में पूर्व के लगे पौधों के बीच मर गए. इन पौधों को बदलने के साथ सर्किट हाउस के दाएं-बाएं की पहाड़ियों पर लगभग 10 हजार और पौधे लगाए गए हैं. इन पौधों में लगाई गई ड्रीप व्यवस्था के कारण इसमें से शत-प्रतिशत पौधे वर्तमान में जीवित हैं. कलेक्टर ने बताया कि पौधों को जीवित रखने के लिए ड्रीप व्यवस्था और उनकी सुरक्षा के लिए पहाड़ी के चारों और जाली लगाने का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है.