बड़वानी। जिले के सेंधवा शहर में नया बस स्टैंड के करीब एक गैराज में अचानक बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिसे देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.
दरअसल, कल रात से बरसात हो रही थी. जिसके चलते बाइक के मालिक ने पानी से बचाने के लिए उसे गैराज के अंदर रख दिया था. इसी दौरान दोपहर को अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही बाइक का मालिक मौके पर पहुंचा. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग क्यों और कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है.