ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों के साथ महिला पटवारी की हुई झड़प, पुलिस ने किया बीच बचाव, देखें वीडियो - सरदार सरोवर बांध

डूब प्रभावित कुकरा गांव में पहुंची महिला पटवारी और डूब प्रभावितों के बीच मुआवजे की मांग को लेकर झड़प हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया.

बड़वानी
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:23 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश में जारी आफत की बारिश ने कई लोगों को अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित लोग गांव और खेती छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं, जिनका दर्द उनके चेहरों पर साफ दिख रहा है. कई परिवारों पर रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

प्रभावितों के साथ महिला पटवारी की हुई झड़प


दरअसल, नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी के बैक वाटर में रोहिणी तीर्थ के बाद टापू में तब्दील कुकरा गांव भी जलमग्न होने को हैं. ऐसे में 40 परिवारों को निकालने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. कुकरा गांव के एक शख्स की नाव करंट के चपेट में आ गयी और शख्स की मौत हो गयी.


घटना के बाद पीड़ित परिवार मृतक की फोटो के साथ घर खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम से मुआवजे की मांग करने लगा. इस दौरान मकान खाली कराने की बात पर डूब प्रभावित महिलाओं और महिला पटवारी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई और जमकर झड़प हुई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.

घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. कलेक्टर ने डूब प्रभावितों की मांग पर त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने का आश्वासन भी दिया है. तब जाकर डूब प्रभावित घर खाली करने को राजी हुए.

बड़वानी। मध्यप्रदेश में जारी आफत की बारिश ने कई लोगों को अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित लोग गांव और खेती छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं, जिनका दर्द उनके चेहरों पर साफ दिख रहा है. कई परिवारों पर रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

प्रभावितों के साथ महिला पटवारी की हुई झड़प


दरअसल, नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी के बैक वाटर में रोहिणी तीर्थ के बाद टापू में तब्दील कुकरा गांव भी जलमग्न होने को हैं. ऐसे में 40 परिवारों को निकालने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. कुकरा गांव के एक शख्स की नाव करंट के चपेट में आ गयी और शख्स की मौत हो गयी.


घटना के बाद पीड़ित परिवार मृतक की फोटो के साथ घर खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम से मुआवजे की मांग करने लगा. इस दौरान मकान खाली कराने की बात पर डूब प्रभावित महिलाओं और महिला पटवारी के बीच हाथापाई की नौबत आ गई और जमकर झड़प हुई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.

घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. कलेक्टर ने डूब प्रभावितों की मांग पर त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने का आश्वासन भी दिया है. तब जाकर डूब प्रभावित घर खाली करने को राजी हुए.

Intro:(एक्सक्लुसिव वीडियो है झड़प वाले)
बड़वानी जिले में इन दिनों सरदार सरोवर बांध डूब प्रभावित गांवों में घर और खेती को छोड़ने का दर्द साफ साफ दिखाई दे रहा है साथ ही कई ऐसे परिवारों पर रहने और रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है जिनको गुजरात मे डूब के बदले जमीन दी है और वह आज भी मूल गांव में रह रहे है। Body:नर्मदा नदी के बैक वाटर में रोहिणी तीर्थ के बाद टापू में तब्दील कुकरा गांव भी जलमग्न होने को है ऐसे में यहाँ रह रहे 40 परिवारों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन को पसीने छूट रहे है। यहाँ के लोगो की आंखों में अपना घर छोड़कर जाने का दर्द उनकी आंखों में साफतौर से देखा जा सकता है। डूब के चलते एक महिला के पति की नाव से टापू की और लौटते समय बिजली के तारो से करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी वह अपने घर के बाहर उसकी फोटो हाथ मे लिए अधिकारियों से मुआवजे की मांग करती नजर आई। एक बार तो प्रशासन द्वारा पुलिस और अधिकारियों के दल के साथ मकान खाली कराने की बात पर डूब प्रभावित महिलाओं और महिला पटवारियों के बीच हाथापाई की नोबत आ गई और झड़प भी हुई किन्तु पुलिसकर्मियों के बीच बचाव के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अमित तोमर भी मौके पर कुकरा गांव पहुँचे और डूब प्रभावितों की कुछ मांगो का त्वरित निराकरण करने के आश्वासन पर लोग मकान खाली करने पर राजी हुए।
बाइट01-अमित तोमर-कलेक्टर

Conclusion:अपना घर -खेती डूबते देख बेबस डूब प्रभावित आंखों में आंसू लिए जिला प्रशासन के सहयोग से बमुश्किल घर खाली करने को तैयार हुए इस बीच दिनभर गहमागहमी का दौर चला वही एक बार तो गांव की महिलाओं और महिलाकर्मीयों के बीच मारपीट की नोबत भी आ गई जिसके चलते हल्की झड़प भी हुई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.