बड़वानी। शहर में पुलिस लाइन स्थित नगर पालिका के ट्रैचिंग ग्राउंड पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर कोतवाली पुलिस और FSL की टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं कहा जा रहा है कि युवक ने कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या की है.
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक जिला अस्पताल के मलेरिया विभाग में पदस्थ था और उस पर लाखों रुपए का कर्ज था. हो सकता है कि उसने कर्ज के चलते खुद के हाथों सिर पर गोली मारकर आत्महत्या की है. जांच के दौरान मौके पर एक देसी पिस्टल और खाली खोखा मिला है, साथ ही हाथों में गोली चलाते वक्त निकलने वाला कार्बन लगा हुआ था. मृतक को पिछले साल एक ढाबे से अवैध पिस्टल और मैगजीन के साथ पकड़ा भी गया था. वहीं प्रारंभिक जांच और पूछताछ में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या का मामला लग रहा है.