ETV Bharat / state

मुआवजे के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़, डूब कर मरने को तैयार कुकरा के 40 परिवार

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:55 PM IST

सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित कुकरा गांव में मंदिर, मकान और दुकान सब डूब गए हैं और जो बचे हैं ऊपरी कछार के पानी को छोड़ने के बाद वे भी दो दिन में डूब जाएंगे, इसके बावजूद डूब प्रभावित अपना अशियाना नहीं छोड़ रहे हैं.

जिंदगी से खिलवाड़

बड़वानी। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं, जबकि इस समय नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर पहुंच चुका है और कई गांव टापू बन चुके हैं. ओमकारेश्वर, इंदिरा सागर जल परियोजनाओं से छोड़े गए पानी के चलते एक-दो दिन में जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो जाएंगे, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और अपना बसेरा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

मुआवजे के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़


ईटीवी भारत की टीम ने नर्मदा किनारे बसे डूब प्रभावित कुकरा गांव का दौरा किया, टापू बन चुके इस गांव को बढ़ते जलस्तर ने डुबाना शुरू कर दिया है. कुकरा में अभी 40 परिवार रह रहे हैं, जबकि डूबने का खतरा उनके सर पर है, यहां बच्चे बढ़ते जलस्तर से अंजान होकर खेलकूद में व्यस्त हैं, वहीं महिलाएं भी अभी सरकार से उचित न्याय की आस लगाए बैठी हैं.


डूब प्रभावित दयाराम का कहना है कि कुकरा में मंदिर, मकान और दुकान सब डूब गए हैं और जो बचे हैं, ऊपरी कछार के पानी को छोड़ने से वे भी डूब जाएंगे. डूब के मुहाने पर अब भी कुकरा के लोगों को सरकार से मुआवजे की आस है डूब दयाराम का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस लड़ाई में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं एक अन्य प्रभावित दिलकौर का कहना है कि हाल ही में नर्मदा के बैक वाटर को नाव से पार करते समय करंट लगने से 2 की मौत हो चुकी है, अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे भी मरने के लिए तैयार हैं. कुकरा में दिखावे के लिए प्रशासन ने अस्थाई चौकी बना रखी लेकिन, यहां रहता कोई नहीं.

बड़वानी जिले में नर्मदा किनारे बसे कई गांव सरदार सरोवर बांध के पानी में डूबने की कगार पर हैं. टापू बने ये गांव जलस्तर बढ़ने से जल्द ही डूब जाएंगे, लेकिन यहां के लोग बिना किसी डर के सरकार से मुआवजे की आस में अपने घर छोड़ेने को तैयार नहीं हैं. इन डूब प्रभावितों को यहां से सुरक्षित निकालना जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

बड़वानी। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं, जबकि इस समय नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर पहुंच चुका है और कई गांव टापू बन चुके हैं. ओमकारेश्वर, इंदिरा सागर जल परियोजनाओं से छोड़े गए पानी के चलते एक-दो दिन में जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो जाएंगे, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और अपना बसेरा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

मुआवजे के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़


ईटीवी भारत की टीम ने नर्मदा किनारे बसे डूब प्रभावित कुकरा गांव का दौरा किया, टापू बन चुके इस गांव को बढ़ते जलस्तर ने डुबाना शुरू कर दिया है. कुकरा में अभी 40 परिवार रह रहे हैं, जबकि डूबने का खतरा उनके सर पर है, यहां बच्चे बढ़ते जलस्तर से अंजान होकर खेलकूद में व्यस्त हैं, वहीं महिलाएं भी अभी सरकार से उचित न्याय की आस लगाए बैठी हैं.


डूब प्रभावित दयाराम का कहना है कि कुकरा में मंदिर, मकान और दुकान सब डूब गए हैं और जो बचे हैं, ऊपरी कछार के पानी को छोड़ने से वे भी डूब जाएंगे. डूब के मुहाने पर अब भी कुकरा के लोगों को सरकार से मुआवजे की आस है डूब दयाराम का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस लड़ाई में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं एक अन्य प्रभावित दिलकौर का कहना है कि हाल ही में नर्मदा के बैक वाटर को नाव से पार करते समय करंट लगने से 2 की मौत हो चुकी है, अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे भी मरने के लिए तैयार हैं. कुकरा में दिखावे के लिए प्रशासन ने अस्थाई चौकी बना रखी लेकिन, यहां रहता कोई नहीं.

बड़वानी जिले में नर्मदा किनारे बसे कई गांव सरदार सरोवर बांध के पानी में डूबने की कगार पर हैं. टापू बने ये गांव जलस्तर बढ़ने से जल्द ही डूब जाएंगे, लेकिन यहां के लोग बिना किसी डर के सरकार से मुआवजे की आस में अपने घर छोड़ेने को तैयार नहीं हैं. इन डूब प्रभावितों को यहां से सुरक्षित निकालना जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

Intro:जिले में सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित लोग अभी अपना मूल गांव छोड़ने को तैयार नहीं है जबकि इस समय नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर तक चला गया है कहीं गांव टापू बन गए हैं साथ ही ओमकारेश्वर तथा इंदिरा सागर जल परियोजनाओं से छोड़े गए पानी के चलते एक-दो दिन में जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो जाएंगेBody:ईटीवी भारत ने नाम से नर्मदा किनारे बसे डूब प्रभावित कुकरा गांव का दौरा किया । टापू बन चुके इस गांव को बढ़ते जलस्तर ने धीरे धीरे डुबाना शुरू कर दिया है। कुकरा में अभी 40 परिवार निवास कर रहे हैं जबकि डूबने का खतरा उनके सर पर है, यहां बच्चे बढ़ते जलस्तर से अंजान होकर खेलकूद में व्यस्त हैं वहीं महिलाएं भी अभी सरकार से उचित न्याय की आस लगाए बैठी है । डूब प्रभावी दयाराम का कहना है कि कुकरा में मंदिर ,मकान ,दुकान सब डूब गए हैं और जो बचे हैं ऊपरी कछार के पानी को छोड़ने से वह भी डूब जाएंगे । डूब के मुहाने पर अब भी कुकरा के लोगों को सरकार से मुआवजे की आस है डूब प्रभावित का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे की आड़ ले रही है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। वही प्रभावित दिलकौर का कहना है कि हाल ही में नर्मदा के बैक वाटर में नाव से पार करते समय करंट लगने से 2 की मौत हो चुकी है अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह भी मरने के लिए तैयार है , कुकरा में दिखावे के लिए प्रशासन ने अस्थाई चौकी बना रखी लेकिन यहां रहता कोई नहीं।
बाइट01-दयाराम केवट-कुकरा
बाइट02-दिलकौर-कुकराConclusion:बड़वानी जिले में नर्मदा नदी किनारे बसे कई गांव सरदार सरोवर बांध को भरने के चलते डूबने की कगार पर है टापू बने गांवो में जलस्तर बढ़ने से जल्द ही डूब जाएंगे, लेकिन यहां मूल गांव में लोग अभी बिना किसी डर के सरकार से मुआवजे की आस में रह रहे है , कई गांवों में मंदिर ,मकान, दुकान सब डूब चुके हैं । इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध परियोजना का पानी छोड़ने के चलते नर्मदा कछार के कई गांव जलमग्न हो जाएंगे इंदु प्रभावितों को यहां से सुरक्षित निकालना जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.