बड़वानी। जिले में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में अलग-अलग संगठनों ने राजघाट रोड के मंडी प्रांगण से संयुक्त रूप से रैली निकाली. जिसके बाद झंडा चौक पर सभा हुई. इस दौरान एनबीए नेत्री मेधा पाटकर, स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व आईएएस हर्षमंदर सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
लेकिन शहर में धारा 144 लागू होने और रैली की इजाजत नहीं लेने के कारण पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद और 2 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं थाना प्रभारी राजेश यादव ने वीडियो देखकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.