बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के चार दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वह स्थानीय रेस्ट हाउस में होम क्वारेंटाइन हो गए थे, लेकिन देर रात उन्हें इंदौर के अरविंदों अस्पताल रेफर किया गया है. रविवार रात सिटी स्कैन कराने के बाद आई रिपोर्ट पर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने इंदौर भेजने का फैसला किया था.
सीएमएचओ अनिता सिंगारे के मुताबिक राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी की तबीयत खराब होने पर 11 अगस्त को सैंपल लिया गया था और 13 अगस्त को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा किया था. कोरोना कहर के बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान सहित कई बीजेपी मंत्री-विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.