ETV Bharat / state

बड़वानी में समर्थन मूल्य पर आज से खरीदी शुरू, जानिए कैसी है प्रक्रिया

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए तीन मई तक लॉकडाउन है. जिससे सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि समर्थन मूल्य पर सरकार ने आज से फसलों की खरीदी शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Purchase of crops started in Barwani
समर्थन मूल्य पर आज से खरीदी शुरू
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST

बड़वानी। लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदी शुरू कर दी है. जिले में उपज की खरीदी के लिए कुल 56 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. खरीदी के पहले दिन तलून स्थित वेयर हाउस गोदाम पर बने दो केंद्रों के लिए 12 किसानों को सूचना दी गई थी, लेकिन एक भी किसान अपनी फजल बेचने नहीं आया, जबकि इस केंद्र पर खरीदी के लिए 836 किसानों की सूची आई है.

Purchase of crops started in Barwani
समर्थन मूल्य पर आज से खरीदी शुरू

हालांकि बोरलाय केंद्र पर छह किसान गेंहू की फसल लेकर पहुंचे. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में 22 की जगह 26 खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं. ताकि किसानों को फसल बेचने में आसानी हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

Purchase of crops started in Barwani
उर्पाजन केंद्र पर खरीदी शुरू

हर एक खरीदी केंद्र पर छह-छह किसानों से ही उपज खरीदी जाएगी. इसके लिए संबंधित किसानों को एक एसएमएस भेजा जा रहा है, जिसमें उपज लाने का दिन और समय बताया गया है. किसानों को फोन भी किया जा रहा है और बताया गया है कि उन्हें किस खरीदी केंद्र पर उपज लेकर जाना है.

बड़वानी। लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदी शुरू कर दी है. जिले में उपज की खरीदी के लिए कुल 56 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. खरीदी के पहले दिन तलून स्थित वेयर हाउस गोदाम पर बने दो केंद्रों के लिए 12 किसानों को सूचना दी गई थी, लेकिन एक भी किसान अपनी फजल बेचने नहीं आया, जबकि इस केंद्र पर खरीदी के लिए 836 किसानों की सूची आई है.

Purchase of crops started in Barwani
समर्थन मूल्य पर आज से खरीदी शुरू

हालांकि बोरलाय केंद्र पर छह किसान गेंहू की फसल लेकर पहुंचे. कोरोना संक्रमण के बीच जिले में 22 की जगह 26 खरीदी केंद्र शुरू किए गए हैं. ताकि किसानों को फसल बेचने में आसानी हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

Purchase of crops started in Barwani
उर्पाजन केंद्र पर खरीदी शुरू

हर एक खरीदी केंद्र पर छह-छह किसानों से ही उपज खरीदी जाएगी. इसके लिए संबंधित किसानों को एक एसएमएस भेजा जा रहा है, जिसमें उपज लाने का दिन और समय बताया गया है. किसानों को फोन भी किया जा रहा है और बताया गया है कि उन्हें किस खरीदी केंद्र पर उपज लेकर जाना है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.