बड़वानी। त्योहारों को लेकर कोतवाली थाना बड़वानी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें अगस्त की एक, दो और तीन तारीख को सम्पूर्ण लॉकडाउन में आने वाले त्योहारों को लेकर चर्चा की गई. एसडीएम अंशु जावला ने त्योहारों में सभी से अपने घरों में ही त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि नागरिक प्रशासन का सहयोग करें. वहीं निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
जिले भर में आगामी प्रमुख त्योहारों में 3 दिवसीय सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन ने जिले में तेजी से पैर पसारते कोरोना की चेन तोड़ने के लिए त्योहारों पर आवागमन न हो इसको ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक में नगर के गणमान्य लोगों ने अपने मत रखे. वहीं त्योहारों व सम्पूर्ण लॉकडाउन में लोगों को बाहर घूमने की भी मनाही होगी. आने वाले रक्षाबंधन व ईद का त्योहार लोग अपने घरों में ही मनाएंगे. इस दौरान आवागमन न हो इसका शासन द्वारा ध्यान रखा जाएगा.
कोरोना से सावधान रहना सबकी जिम्मेदारी है. तीन दिवसीय सम्पूर्ण लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा, साथ ही बेवजह घूमने वालों पर एफआईआर की जाएगी. जिले में आगामी त्योहारों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते के बीच घर पर ही मनाने की बता कही है. नियमों के पालन नहीं करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.वरिष्ठ नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष कोतवाली परिसर में बैठक में सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की.