ETV Bharat / state

निजी स्कूल में ट्यूशन फीस के नाम पर सालभर की वसूली, पालकों ने सौंपा ज्ञापन - बड़वानी में पालकों ने सौंपा ज्ञापन

बड़वानी जिले में निजी स्कूल में ट्यूशन फीस के बहाने साल भर की फीस लेने का मामला सामने आया है, जिसका पालकों द्वारा विरोध किया गया. वहीं कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

Parents submitted memorandum regarding private school fees
पालकों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:38 PM IST

बड़वानी। कई निजी स्कूल मनमाने ढंग से अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर साल भर की वसूली कर रहे हैं, जिसका जगह-जगह पर पालकों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन बेझिझक फीस की वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसी कड़ी में जिले में स्थित निजी स्कूल में संचालक द्वारा पालकों पर दबाव बनाकार सम्पूर्ण वर्ष की फीस को ट्यूशन फीस के नाम पर वसूला जा रहा है, जिस संबंध में पालकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन देते हुए अभिभावकों ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए शासन ने सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. वहीं ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया गया है, मगर स्कूल द्वारा साल भर की फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ गया है.

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर निजी स्कूल मात्र ट्यूशन फीस ले सकते हैं. इसके अलावा नियमानुसार स्कूल तीन वर्ष तक यूनिफार्म, फीस सहित पाठ्य पुस्तक में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा इन नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

साथ ही फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने का दबाव भी बनाया जा रहा है. फीस को लेकर पालक पहले स्कूल पहुंचे, जहां इनकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद सभी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नाम पर ज्ञापन सौंपा.

बड़वानी। कई निजी स्कूल मनमाने ढंग से अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर साल भर की वसूली कर रहे हैं, जिसका जगह-जगह पर पालकों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन बेझिझक फीस की वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसी कड़ी में जिले में स्थित निजी स्कूल में संचालक द्वारा पालकों पर दबाव बनाकार सम्पूर्ण वर्ष की फीस को ट्यूशन फीस के नाम पर वसूला जा रहा है, जिस संबंध में पालकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन देते हुए अभिभावकों ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए शासन ने सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. वहीं ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया गया है, मगर स्कूल द्वारा साल भर की फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ गया है.

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर निजी स्कूल मात्र ट्यूशन फीस ले सकते हैं. इसके अलावा नियमानुसार स्कूल तीन वर्ष तक यूनिफार्म, फीस सहित पाठ्य पुस्तक में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा इन नियमों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

साथ ही फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने का दबाव भी बनाया जा रहा है. फीस को लेकर पालक पहले स्कूल पहुंचे, जहां इनकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद सभी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के नाम पर ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.