ETV Bharat / state

निजी क्लिनिकों पर गिरी गाज, बड़वानी में फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई - BMO Radheshyam Nargave

बड़वानी जिले के सिलावद में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने नगर में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे डॉक्टरों के क्लिनिकों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान काफी मात्रा में एलोपैथी की दवाइयां जब्त की हैं, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

fake doctors
फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:23 PM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने नगर में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे डॉक्टरों के क्लिनिकों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के चलते निजी डॉक्टरों में हड़कंप मंच गया, और कुछ डॉक्टर क्लिनिक बंद कर गायब हो गए. हालांकि गायब हुए सभी डॉक्टरों की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.

निजी क्लिनिकों में गिरी गाज

बता दें कि सिलावद में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहे निजी क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में एलोपैथी की दवाइयां जब्त की हैं, इस दौरान टीम ने 7 निजी क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों पर जुर्माना भी लगाया है. टीम की कार्रवाई के दौरान सिलावद थाना प्रभारी डीएसपी रविंद्र सिंह राठी, नायब तहसीलदार दर्शिका मोयदे, बीएमओ राधेश्याम नरगावे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे.

क्लिनिकों में कार्रवाई के दौरान कुछ डॉक्टरों की डिग्री पर भी पुलिस की टीम को शक हुआ है, जिसके बाद दस्तावेज जब्त करके उनकी जांच की जा रही है. वहीं सिलावद बीएमओ राधेश्याम नरगावे का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर टीम बनाकर निजी क्लीनिकों पर छापेमारी की गई है. और पूरी जांच की जा रही है, जिसके बाद इन सब पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने नगर में प्राइवेट क्लिनिक चला रहे डॉक्टरों के क्लिनिकों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के चलते निजी डॉक्टरों में हड़कंप मंच गया, और कुछ डॉक्टर क्लिनिक बंद कर गायब हो गए. हालांकि गायब हुए सभी डॉक्टरों की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.

निजी क्लिनिकों में गिरी गाज

बता दें कि सिलावद में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहे निजी क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में एलोपैथी की दवाइयां जब्त की हैं, इस दौरान टीम ने 7 निजी क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों पर जुर्माना भी लगाया है. टीम की कार्रवाई के दौरान सिलावद थाना प्रभारी डीएसपी रविंद्र सिंह राठी, नायब तहसीलदार दर्शिका मोयदे, बीएमओ राधेश्याम नरगावे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे.

क्लिनिकों में कार्रवाई के दौरान कुछ डॉक्टरों की डिग्री पर भी पुलिस की टीम को शक हुआ है, जिसके बाद दस्तावेज जब्त करके उनकी जांच की जा रही है. वहीं सिलावद बीएमओ राधेश्याम नरगावे का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर टीम बनाकर निजी क्लीनिकों पर छापेमारी की गई है. और पूरी जांच की जा रही है, जिसके बाद इन सब पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.